एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर 29 जनवरी को - JALORE NEWS
![]() |
Special-meeting-of-the-Zilla-Parishad-on-January-28 |
एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर 29 जनवरी को - JALORE NEWS
जालोर ( 21 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS रोजगार विभाग द्वारा एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर 29 जनवरी, बुधवार को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक जिला मुख्यालय पर जालोर क्लब, राजेन्द्र नगर जालोर में आयोजित किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि शिविर में बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा मौके पर साक्षात्कार के उपरांत रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेंगे। शिविर में मुख्य रूप से सिक्युरिटी गार्ड, आईटीआई उत्तीर्ण, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सेल्स मैनेजर व बीमा क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा बेरोजगार आशार्थियों के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा-रोजगार, स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण इत्यादि की जानकारी देकर लाभांवित किया जायेगा। इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक अनुभव के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साइज फोटो सहित शिविर में भाग लेकर विभिन्न अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।
जिला परिषद की विशेष बैठक 28 जनवरी को - Special meeting of the Zilla Parishad on January 28
जिला परिषद जालेर की विशेष बैठक जिला प्रमुख राजेश कुमार की अध्यक्षता में 28 जनवरी, मंगलवार को दोपहर 12.00 बजे जिला परिषद सभा भवन में आयोजित की जायेगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा ने बताया कि बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वार्षिक कार्य योजना 2025-26 के अनुमोदन सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें