मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने नवनिर्माणाधीन जालोर रेलवे स्टेशन का किया अवलोकन - JALORE NEWS
![]() |
Suggestions-were-given regarding-the-entry-and-exit-routes-of-the-station-by-talking-to-railway-officials-over-phone |
रेलवे अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर स्टेशन के प्रवेश एवं निकास मार्ग के संबंध में दिए सुझाव - Suggestions were given regarding the entry and exit routes of the station by talking to railway officials over phone
जालोर ( 5 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक एवं जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने रविवार को नवनिर्माणाधीन जालोर रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य का अवलोकन किया।
अवलोकन के दौरान उन्होंने रेलवे के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर स्टेशन के प्रवेश द्वार व निकास के मार्ग अलग-अलग किए जाने का सुझाव दिया।
उन्होंने रेलवे स्टेशन के समीप शहीद स्मारक के बाई ओर व दाई ओर अलग-अलग सड़क मार्ग द्वारा प्रवेश द्वार एवं निकास मार्ग अलग-अलग किए जाने के संबंध में शीघ्र कार्यवाही किए जाने की बात कही।
उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर में लोकल फॉर वोकल की तर्ज पर लगी भीनमाल की जूती स्टॉल सहित रेलवे स्टेशन की स्वच्छता एवं विकास के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार व रेलवे मंत्रालय द्वारा देशभर में चयनित आदर्श स्टेशनों में जालोर रेलवे स्टेशन का भी विकास कार्य प्रगतिरत है।
रेलवे स्टेशन के अवलोकन के दौरान स्टेशन अधीक्षक दिनेश मीणा, जे.पी.मीणा, स्टेशन मास्टर सुरेश पटेल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रमेश सिंघारिया, नरेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
-----------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें