मां ने उठाया खौफनाक कदम, मासूम जुड़वा बच्चों की हत्या की, खुद ने भी दी जान - SIROHI NEWS
![]() |
WOMEN-KILLED-HER-CHILD-IN-SIROHI |
मां ने उठाया खौफनाक कदम, मासूम जुड़वा बच्चों की हत्या की, खुद ने भी दी जान - SIROHI NEWS
सिरोही ( 1 जनवरी 2025 ) राजस्थान से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने अपने दो जुड़वा बेटे की देखभाल करने से परेशान होकर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद महिला ने खुद जहर खा लिया. बाद में अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग के दौरान महिला की भी मौत हो गई. मृतक महिला की मां के मुताबिक, उसे दो जुड़वा बेटे होने के कारण दोनों संभालने में काफी दिक्कत होती थी और इसी को लेकर अक्सर वह परेशान रहती थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है.
15 दिन पूर्व रेखा आई थी रेखा
यह घटना राजस्थान के सिरोही जिले के डिग्गीनाडी की है. पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा ने बताया कि डिग्गीनाडी की रहने वाली रेखा की पाली के सेवाडी गांव में योगेश छीपा (38) से करीब 5 साल पहले शादी हुई थी. वह करीब 15 दिन पूर्व डिग्गीनाडी स्थित अपने पीहर आई हुई थी. शादी के बाद रेखा को शिव और शक्ति नाम के दो जुडवां पुत्र हुए थे. जिनकी उम्र सवा साल बताई जा रही है. इस महिला ने बुधवार की दोपहर करीब दो ढाई बजे अपनी मां को सामान लाने के लिए बाजार भेजा.
बेटों को जहर देकर खुद भी खाया
पीछे से उसने अपने दाेनों मासूमों को जहर दे दिया और बाद में खुद ने भी जहर खा लिया. कुछ समय बाद जब उसकी मां घर पहुंची तो तीनों की हालत देख उसके हाथ पांव कांप गए. उसके चिल्लाने की आवाज सुन पडौसी भी वहां आ गए और तीनों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल लाते समय दोनों मासूमों की मौत हो गई, जबकि रेखा की हालत गंभीर होने पर उसे भगवान महावीर अस्पताल के लिए रेफर किया गया. उपचार के दौरान जिंदगी और मौत से संघर्ष करते हुए दम तोड़ दिया.
बच्चों को संभालने से थी परेशान
पूछताछ के दौरान रेखा की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी रेखा अपने दोनों बच्चों को लेकर काफी परेशान रहती थी. जुड़वा होने के कारण दोनों को संभालने में उसे काफी परेशानी का सामना करना पडता था. एक बच्चा सोता था तो दूसरा रोता था. शायद इसी वजह से उसने परेशान होकर दोनों को जहर देकर मार डाला और खुद ने भी जहर खा लिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव को कब्जे में लेकर उनके परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाए गए हैं.
बच्चों से थी परेशान
अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों मासूम बच्चों की मौत हो चुकी थी. वहीं, रेखा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिरोही के भगवान महावीर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. रेखा की मां ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी बेटी जुड़वा बच्चों की देखभाल को लेकर बहुत परेशान रहती थी. दोनों बच्चों को संभालना उसके लिए मुश्किल हो गया था. एक सोता था तो दूसरा रोता था. इन परिस्थितियों ने उसे मानसिक रूप से अत्यधिक तनावग्रस्त कर दिया था, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही घटना के बारे में परिजनों को सूचित कर दिया गया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
परिवार के साथ शिवगंज में रह रही थी
थानाधिकारी ने बताया- सेवाड़ी जिला पाली निवासी रेखा (38) पत्नी योगेश छीपा अभी अपनी मां के पास शिवगंज में रह रही थी। उसके सवा साल के दो जुड़वां बेटे पूर्वांश उर्फ शिव और पूर्वित उर्फ शक्ति पास में ही थे। रेखा ने दोपहर करीब 2.30 बजे अपनी मां को बच्चों के लिए सामान लेने के लिए घर से बाहर भेज दिया। इसके बाद दोनों बच्चों को जहर खिलाया और फिर खुद ने भी जहर खा लिया। रेखा की मां लौटकर घर आई तो तीनों को बेहोश देखकर चिल्लाने लगी। आस-पड़ोस के लोगों ने दोनों बच्चों और मां को इलाज के लिए सुमेरपुर (पाली) के महावीर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। दोनों बच्चों के शव सुमेरपुर से लाकर शिवगंज के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाए गए, जबकि महिला का शव सुमेरपुर अस्पताल में रखवाया है।
इनका कहना है कि
पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा ने बताया कि मृतका रेखा (38) पाली जिले के सेवाड़ी गांव में अपने ससुराल में रहती थी. करीब 15 दिन पहले वह अपने पीहर डिग्गीनाडी आई थी. रेखा के सवा साल के जुड़वा बेटे शिव और शक्ति थे. बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे रेखा ने अपनी मां को बाजार से सामान लाने भेजा. इसी दौरान उसने अपने दोनों बच्चों को जहर दे दिया और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. जब उसकी मां बाजार से लौटकर घर आई तो उसने अपनी बेटी और दोनों बच्चों को बेहोशी की हालत में पाया. यह दृश्य देखकर वह सन्न रह गई और चीखने-चिल्लाने लगी. शोर सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और तुरंत तीनों को जिला अस्पताल ले गए.
------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
एक टिप्पणी भेजें