वांछित आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद - JALORE NEWS
![]() |
Wanted-accused-arrested-huge-consignment-of-illegal-liquor-recovered |
वांछित आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद - JALORE NEWS
( रिपोर्टर: श्रवण कुमार ओड़ जालोर )
जालौर ( 15 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS जालौर जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रामसीन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद्र यादव के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम गोदारा व वृताधिकारी श्री अन्नराज सिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में थाना प्रभारी श्री तेजू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी का विवरण
पुलिस थाना रामसीन में प्रकरण संख्या 07/08.01.2025 के तहत दर्ज अवैध शराब परिवहन के मामले में वांछित आरोपी वेरसी कुमार पुत्र स्व. देवाजी देवासी (उम्र 25 वर्ष, निवासी चांदूर, थाना रामसीन) को 15 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया।
मामले का घटनाक्रम
8 जनवरी 2025 को रामसीन थाना क्षेत्र में पुनक कला रोड पर नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल RJ 46 SL 8028 को रोका गया। जांच में मोटरसाइकिल सवार जितेंद्र कुमार और पीछे बैठे नरेंद्र कुमार के कब्जे से अवैध शराब बरामद की गई:
55 पव्वे COUNTY CLUB DELUXE WHISKY (राजस्थान निर्मित मदिरा)
14 बोतल GREEN LABEL WHISKY
मोटरसाइकिल को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद वाहन स्वामी वेरसी कुमार फरार था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस टीम की शानदार कार्रवाई
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:
1. श्री अमर सिंह, सहायक उप निरीक्षक
2. श्री सोनू कुमार, कांस्टेबल (813)
3. श्री सहदेव, कांस्टेबल (920)
4. श्री सुरेंद्र, कांस्टेबल (1004)
अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज
जालौर जिले में पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद्र यादव के निर्देश पर अवैध शराब और मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक कई बड़ी कार्रवाइयां हो चुकी हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें