राजेश्वर क्लब विजेता, हरजी टीम रही तीसरे स्थान - JALORE NEWS
![]() |
Rajeshwar-Club-winner-Harji-team-third-place |
राजेश्वर क्लब विजेता, हरजी टीम रही तीसरे स्थान - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 27 जनवरी 2025 ) गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी औद्योगिक क्षेत्र थर्ड पेज पर स्थित जालौर जिला शूटिंग बाल संघ के शूटिंग बॉल खेल मैदान पर एकदिवसीय डे नाइट सीनियर पुरुष वर्ग की शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन ग्रेनाइट एसोसिएशन जालौर तथा जालौर जिला शूटिंग बॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित करवाया गया !!
जालौर जिला शूटिंग वॉल संघ के सचिव महेश ढाका ने बताया कि जिला स्तरीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में जालौर जिले की विभिन्न टीमों ने भाग लिया जिसमें राजेश्वर क्लब विजेता, महादेव क्लब उप विजेता व हरजी की टीम तृतीय स्थान पर रही !!
विजेता टीमों को मोहन गीठाला व सुरेश चौधरी नें मुख्य अतिथि के तौर पर ट्राफी व नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया!!
लाल सिंह सांखला सेक्रेटरी जनरल जालौर ओलंपिक एसोसिएशन नें बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस पर नियमित आयोजित करवाई जाती है, जिससे जालौर के युवा खिलाड़ियों को एक अच्छा प्लेटफार्म मिल सके!!।
इस प्रतियोगिता में टीमों अतिथियों खेल प्रेमी दर्शकों के जलपान भोजन की व्यवस्था प्रतियोगिता स्थल पर ग्रेनाइट एसोसिएशन द्वारा की गई!
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में महेश ढाका सुभाष रॉयल कमल जाखड़ गणेश चौधरी सुवालाल चौधरी सुरेश लोरा नरेंद्र चौधरी मदन रेवाड़ धर्मेंद्र चौधरी रामकिशन रणवा पेमाराम सुशील शारड़ा की भूमिका सराहनीय रही!!
इस अवसर पर दामोदर भूतड़ा कोषाध्यक्ष ग्रेनाइट एसोसिएशन जालौर सुरेश चौधरी उपाध्यक्ष ग्रेनाइट एसोसिएशन जालौर चंद्राराम कुमावत, पारसमल सुथार, नंदकिशोर जेथलिया हरबंस सिंह, प्रवीण पटेल, करणी सिंह खेमराज चौधरी, राकेश चौधरी, विनोद मांडोता, नरेंद्र कालू रामेश्वर हेड़ा व सैकड़ो की संख्या में गणमान्य ग्रेनाइट उद्यमी मौजूद रहे!
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें