प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय परीक्षा का किया आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
Organized-state-level-talent-search-examination |
प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय परीक्षा का किया आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 13 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS देवासी संकल्प सेवा संस्थान राजस्थान द्वारा आयोजित जेतेश्वर संकल्प ज्योति प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय परीक्षा चतुर्थ का आयोजन जिले के सात ब्लॉको में एक साथ किया गया ।
कार्यक्रम समन्वयक जोधाराम देवासी प्राचार्य मयूर महाविद्यालय पांचला ने बताया कि जिले के बागोड़ा में रविंद्रनाथ टैगोर पब्लिक स्कूल प्राथमिक विद्यालय बागोड़ा, भीनमाल में देवासी समाज छात्रावास भीनमाल, चितलवाना में देवासी समाज छात्रावास चितलवाना, जसवंतपुरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसवंतपुरा, रानीवाड़ा में देवासी समाज छात्रावास रानीवाड़ा, सांचोर में मां शारदा पब्लिक माध्यमिक विद्यालय सांचोर तथा सरनाऊ में मयूर महाविद्यालय पांचला में इस परीक्षा का आयोजन किया गया ।
इस परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रश्न जिनमें सामान्यज्ञान, विज्ञान, गणित, मानसिक योग्यता, कंप्यूटर, हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल तथा देवासी समाज की संस्कृति के कुल 150 प्रश्न पूछे गए । प्रश्नों के हल करने के लिए ओएमआर शीट का उपयोग किया गया । इस परीक्षा में कक्षा 9 से 12 वीं तक कुल भीनमाल में 200 विद्यार्थी तथा स्नातक एवं स्नातकोतर लेवल में 250 विद्यार्थीओं ने परीक्षा में भाग लेकर अपना भाग्य आजमाया ।
इस परीक्षा को संपन्न करने के लिए ठाकराराम कोडका, रेखाराम किरवाला, अशोक देवासी, हरचंदराम देवासी भीनमाल, केंद्राधीक्षक, अतिरिक्त केंद्राधीक्षक की भूमिका निभाई । पाबूराम जैतु, किशोरकुमार भीनमाल ब्लॉक संयोजक तथा अतिरिक्त ब्लॉक संयोजक पाबूराम एवं पारसाराम बोरटा ने भूमिका का निर्वहन किया । परीक्षा पूर्ण होने के बाद केरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिनमें मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ. रमेश देवासी, डॉ. वरधाराम देवासी, सांवलाराम देवासी, गजेंद्र देवासी सीबीईओ भीनमाल ने मार्गदर्शन किया। परीक्षा सेंटर पर परीक्षार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था के भामाशाह भीनमाल के संदीप देसाई पुत्र करनाराम नाॅगू श्रीजी कार बाजार रहे ।
इस हेतु करनाराम नाॅगू को सम्मानित किया गया । उक्त परीक्षा को संपन्न करने के लिए देवासी संकल्प सेवा संस्थान के स्थानीय ब्लॉक के पदाधिकारियो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
इस परीक्षा में प्रथम से तृतीय स्थान तक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगामी वर्ष में देवासी संकल्प सेवा संस्थान राजस्थान द्वारा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें