उत्साह के साथ मनाया गणतंत्र दिवस एवं वार्षिक उत्सव - JALORE NEWS
![]() |
Republic-Day-and-annual-function-celebrated-with-enthusiasm |
उत्साह के साथ मनाया गणतंत्र दिवस एवं वार्षिक उत्सव - JALORE NEWS
पत्रकार रमेश कुमार उम्मेदाबाद
जालौर ( 28 जनवरी 2025 ) गणतंत्र दिवस और वार्षिकोत्सव पर शानदार आयोजन, वही उम्मेदाबाद कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुआंबेर में 76वें गणतंत्र दिवस और वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा वातावरण उत्साह और उमंग से भर गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में सरपंच आशा कुमारी सरगरा एवं उपसरपंच भोलाराम माली वार्ड पंच शोभा देवी उपस्थित रहे, वही कार्यवाहक प्रधानाचार्य महिपाल सिंह ने विद्यालय की मांगों से अवगत कराते हुए छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित किया । अध्यापक पारसाराम ने भामाशाह से सहयोग की अपील की छात्र-छात्राओं द्वारा योग, पीटी परेड और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं।
कार्यक्रम के भामाशाह भारताराम माली, डूंगाराम ,अचलाराम, मेघवाल उत्तम सिंह,हीराराम देवासी गांव के गणमान्य उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रा उ मा वि के साथ-साथ छात्रों के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास पर भी जोर दिया जाता हैं । इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों और अभिभावकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन गोकुल परमार ने किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें