श्री हिंदू लखारा समाज 22 पट्टी सेवा समिति और जालौर-सिरोही लखारा नवयुवक मंडल द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Jalore-Sirohi-Lakhara-Youth-Club-organizes-mass-marriage |
श्री हिंदू लखारा समाज 22 पट्टी सेवा समिति और जालौर-सिरोही लखारा नवयुवक मंडल द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 25 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS श्री हिंदू लखारा समाज 22 पट्टी सेवा समिति, रामसिंह और जालौर-सिरोही लखारा नवयुवक मंडल, रामसिंह के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 6 और 7 फरवरी 2025 को रामसिंह में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों के तहत आज विवाह के निमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान 22 पट्टी सेवा समिति के संरक्षक भंवरलाल लखारा ने सामूहिक विवाह की विशेषताओं और उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। इस पत्रिका विमोचन में समाज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर 22 पट्टी सेवा समिति के बस्ती मल माल (भीनमाल), अध्यक्ष देवाराम (आहोर), वासनाराम (कालंद्री), नेनमल, नारायणलाल (अनादर), पारसमल (भीनमाल), शांतिलाल (गुड़ा), महेंद्र कुमार (लूणालो), भेरूलाल (दांत), कांतिलाल (चनार), जयंतीलाल (रेवदर), दिनेश कुमार (सिरोही), रामलाल (रामसिंह), देवीलाल (मांडवला), रामजी (जसवंतपुरा), अर्जुनलाल (सियाणा), प्रकाश (सुराणा) सहित कई समाजबंधु उपस्थित रहे।
इस सामूहिक विवाह का उद्देश्य समाज में एकता और सहकारिता को बढ़ावा देना है, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहयोग प्रदान किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें