एनडीपीएस एक्ट में बड़ी कार्रवाई: सांचौर पुलिस ने 2 साल से फरार वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार - SANCHORE NEWS
![]() |
The-wanted-accused-who-was-absconding-for-2-years-was-arrested |
एनडीपीएस एक्ट में बड़ी कार्रवाई: सांचौर पुलिस ने 2 साल से फरार वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार - SANCHORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
सांचौर ( 22 जनवरी 2025 ) SANCHORE NEWS जालोर जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सांचौर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। लंबे समय से फरार आरोपी छगन जाट (36) पुत्र जीतूलाल जाट, निवासी परसाखेड़ी, पुलिस थाना कपासन, जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया गया है।
अभियान की पृष्ठभूमि
जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञान चंद्र यादव के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आवड़दान रतनू एवं वृत्ताधिकारी सांचौर श्री जेठूसिंह करनोत के सुपरविजन में यह कार्रवाई अंजाम दी गई। अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट, भगोड़ों एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण
थानाधिकारी सांचौर श्री देवेन्द्र सिंह कछवाह के निर्देशन में उप निरीक्षक श्री अमृतलाल एवं उनकी टीम ने प्रकरण संख्या 70, दिनांक 24.07.2022 (धारा 8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट, पुलिस थाना सरवाना) में आरोपी छगन जाट को चित्तौड़गढ़ जिले के परसाखेड़ी से गिरफ्तार किया। यह आरोपी पिछले दो वर्षों से फरार चल रहा था।
न्यायालय में पेशी और अनुसंधान जारी
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आज दिनांक 22.01.2025 को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पी.सी. रिमांड स्वीकृत किया गया। आरोपी से जुड़े मामलों में अनुसंधान जारी है, जिससे अन्य अपराधों का भी खुलासा हो सकता है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा:
1. श्री अमृतलाल (उप निरीक्षक, पुलिस थाना सांचौर)
2. श्री गजेन्द्र सिंह (कानी 341, पुलिस थाना सांचौर)
3. श्री जयाराम (कानि 224, पुलिस थाना सरवाना)
4. श्री कृष्ण कुमार (कानि 673, पुलिस थाना बागोड़ा)
पुलिस अधीक्षक का संदेश
जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञान चंद्र यादव ने टीम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। एनडीपीएस एक्ट में वांछित अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
जालोर पुलिस की इस कार्रवाई से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान को और मजबूती मिली है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें