किसान के हक़ की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी कांग्रेस , अन्नदाता पर जुल्म बर्दाश्त नहीं: जूली
![]() |
Congress-will-fight-for-the-rights-of-farmers-from-the-streets-to-the-Parliament |
किसान के हक़ की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी कांग्रेस , अन्नदाता पर जुल्म बर्दाश्त नहीं: जूली
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जयपुर ( 10 जनवरी 2025 ) राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने नागौर जिले में किसानों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के कारण देश और प्रदेश का किसान आंदोलन को मजबूर है। भाजपा सरकार किसानों के अधिकारों का हनन करने और उनकी आवाज को दबाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।
प्रतिपक्ष के नेता जूली ने कहा कि जेएसडब्ल्यू सीमेंट कंपनी के साथ मिलकर पुलिस द्वारा की गई इस दमनात्मक कार्रवाई में कई किसान और महिलाएं घायल हुई, इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
जूली ने बताया कि नागौर जिले के सरासनी गांव में किसान जेएसडब्ल्यू सीमेंट कंपनी के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए बर्बरतापूर्वक लाठियां भांजी। जूली ने कहा कि हद कंपा देने वाली सर्दी में किसान खुले आसमान के नीचे अपने हक की लाडली लड़ने को मजबूर है, उन्होंने कहा कांग्रेस अन्नदाता पर अत्याचार कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
जूली ने बताया कि उन्होंने लाठीचार्ज करने की अमानवीय घटना के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर से तथ्यात्मक जानकारी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैं इस घटना की निंदा करता हूं और मांग करता हूं कि सरकार दोषी अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे और किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाए। प्रतिपक्ष के नेता जूली ने कहा कि किसानों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हम किसानों के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे।
राजस्थान विधानसभा ्प्रतिपक्ष नेता
टीकाराम जूली
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें