दो दिवसीय प्रिंसिपल लीडरशिप प्रशिक्षण का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Two-day-Principal-Leadership-Training-organized |
दो दिवसीय प्रिंसिपल लीडरशिप प्रशिक्षण का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 21 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS शिक्षा विभाग एवं भारती एयरटेल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में जालोर जिले के चयनित 15 विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों के लिए स्कूल एक्सीलेंस कार्यक्रम के अंतर्गत नेतृत्व क्षमता का विकास करने हेतु दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होटल पार्क व्यू जालोर में किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय के नेतृत्व को सशक्त कर, शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों, समस्याओं का विद्यालय की विकास योजना बनाकर समाधान करने हेतु प्रोत्साहित करना है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने दूरदर्शी नेतृत्व, स्मार्ट लक्ष्यों का निर्धारण, हितधारक प्रबंधन, प्रभावी संचार व विद्यालय विकास योजना निर्माण व अनुपालन आदि विषयों पर प्रतिभाग व प्रस्तुतीकरण किया। भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षक को विश्व प्रतिष्ठित डेल कानेर्गी समूह से आमंत्रित किया गया था।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी ईश्वर सिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी किस्तुराम, एसीबीओ रमेश चंद खोरवाल, आरपी राजशेखर ने राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों की नेतृत्व क्षमता वृद्धि हेतु आयोजित किए गए प्रशिक्षण के लिए भारती एयरटेल फाउंडेशन की प्रशंसा की।
भारती एयरटेल फाउंडेशन के रीजनल हेड संदीप सारडा ने। बताया कि भारती एयरटेल फाउंडेशन के द्वारा राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों के क्षमता वर्धन हेतु इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिससे राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक कुशल नेतृत्व कर विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने की दिशा में अग्रसर हो सकें। सभी प्रतिभागी प्रधानाचार्य व शिक्षकों को भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन व प्रबंधन भारती एयरटेल फाउंडेशन की वरिष्ठ प्रबंधक कविता शर्मा, प्रशिक्षक मोहित शर्मा, जालोर जिले के प्रतिनिधि विवेक शर्मा व भूषण राजपूत ने किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें