उम्मेदाबाद प्रीमियर लीग: बागरा ने फाइनल में उम्मेदाबाद को हराकर जीती ट्रॉफी - JALORE NEWS
Ummedabad-Premier-League-Bagra-won-the-trophy-by-defeating-Ummedabad-in-the-final |
उम्मेदाबाद प्रीमियर लीग: बागरा ने फाइनल में उम्मेदाबाद को हराकर जीती ट्रॉफी - JALORE NEWS
पत्रकार रमेश कुमार उम्मेदाबाद
उम्मेदाबाद ( 04 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित उम्मेदाबाद प्रीमियर लीग डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में बागरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में उम्मेदाबाद को हराया और ट्रॉफी अपने नाम की।
फाइनल मैच का विवरण:
बागरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनकी टीम ने 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए। टीम के प्रमुख बल्लेबाज मोहित मेवाड़ा ने 16 गेंदों पर 43 रन और आकाश ने 20 गेंदों पर 43 रन बनाए, जिससे बागरा की टीम एक मजबूत स्कोर तक पहुंची।
गेंदबाजी में जफर भाई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए और मेन ऑफ द मैच बने। इसके अलावा कयूम खोखर ने 3 ओवर में केवल 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
उम्मेदाबाद टीम ने संघर्ष करते हुए 87 रन बनाए, लेकिन बागरा की टीम के सामने वह इसे बचा नहीं पाई और उपविजेता बनी।
सम्मान समारोह:
प्रतियोगिता के समापन पर, विजेता बागरा और उपविजेता उम्मेदाबाद टीमों को सम्मानित किया गया। उन्हें भामाशाहों और अतिथियों के हाथों से ट्रॉफी और नकद राशि दी गई। इस अवसर पर खिलाड़ी, खेलप्रेमी, और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
आयोजन समिति का आभार:
आखिर में आयोजन समिति ने इस सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया और इस प्रतियोगिता को उत्साह और सहयोग के साथ संपन्न कराने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया
-----------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें