जालोर में नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन: 33 ग्राम स्मैक बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, एसपी बोले—"नशे के कारोबारियों की खैर नहीं!" - JALORE NEWS
![]() |
33-grams-of-smack-recovered-two-smugglers-arrested |
जालोर में नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन: 33 ग्राम स्मैक बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, एसपी बोले—"नशे के कारोबारियों की खैर नहीं!" - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 9 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 33 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है, जिसका इस्तेमाल तस्करी में किया जा रहा था। इस कार्रवाई से जिले में नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
एसपी ज्ञानचंद यादव का सख्त संदेश – "नशे के सौदागर बख्शे नहीं जाएंगे"
इस पूरे अभियान की अगुवाई कर रहे जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा—
"जालोर पुलिस अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई कर रही है। किसी भी हालत में नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा। युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।"
उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशे के कारोबार या तस्करों की सूचना देता है, तो उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। आमजन पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 7727050726 पर सूचना देकर समाज से नशे को खत्म करने में योगदान दे सकते हैं।
बड़ी कार्रवाई: 3 ग्राम और 30 ग्राम स्मैक बरामद
1. पहली कार्रवाई (08.02.2025):
पुलिस ने धवला रोड, जालोर पर निगरानी रखते हुए हिरालाल पुत्र तेजाराम (निवासी धवला रोड, जालोर) के कब्जे से 3 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की और उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण संख्या 49/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 में मामला दर्ज किया गया है।
2. दूसरी कार्रवाई (09.02.2025):
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव रेवत, भागली सिंधलान से जालोर आ रहे तस्कर पाताराम पुत्र लसाराम (निवासी सुराणा, थाना सायला, उम्र 26 वर्ष) को मोटरसाइकिल RJ 16 SL 2218 के साथ रोका और तलाशी लेने पर 30 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई। प्रकरण संख्या 50/2025 के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।
आईजी जोधपुर के निर्देश पर बड़ा अभियान
यह कार्रवाई श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज श्री विकास कुमार के निर्देशानुसार जिलेभर में अवैध नशे, शराब, वांछित अपराधियों और अवैध बजरी खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा और वृताधिकारी गौतम जैन के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
नशे के खिलाफ पुलिस का युद्ध जारी
इस पूरे अभियान में पुलिस टीम ने जबरदस्त सतर्कता दिखाते हुए तस्करों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल हरिराम, सुरेश डूडी, लाल सिंह, विजय कुमार, राकेश कुमार, हिम्मताराम, मेहराम आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।
युवाओं से विशेष अपील
एसपी ज्ञानचंद यादव ने जिले के युवाओं और अभिभावकों से अपील की—
"नशा सिर्फ एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को बर्बाद कर देता है। इसलिए नशे से दूर रहें और इसकी रोकथाम में पुलिस का सहयोग करें। अगर आपको कहीं भी नशे का अवैध कारोबार चलता दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। हम नशे के खिलाफ इस युद्ध को अंतिम अंजाम तक पहुंचाएंगे।"
जालोर पुलिस की सख्त चेतावनी
जालोर पुलिस ने दो टूक कहा है कि स्मैक, एमडी, अफीम, डोडा पोस्त जैसे नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें