नामदेव ज्ञानोदय व बसंत पंचमी पर छीपा समाज द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित - BHINMAL NEWS
![]() |
Many-programs-were-organized-by-Chhipa-Samaj-on-Namdev-Gyanodya-and-Basant-Panchami |
नामदेव ज्ञानोदय व बसंत पंचमी पर छीपा समाज द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 2 फरवरी 2025 ) BHINMAL NEWS नामदेव सेवा मंडल छीपा समाज द्वारा संत शिरोमणि नामदेव महाराज के ज्ञानोदय उत्सव व बसंत पंचमी पर दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुकेश सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन शाम को छीपा समाज के लोगों ने भाग लेकर भजन संध्या में भगवान के भजनों पर एकत्रित होकर प्रभु भक्ति की। दूसरे दिन सुबह नामदेव महाराज की महाआरती की गई। उसके बाद नामदेव सेवा मंडल छीपा समाज द्वारा शहर में शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल से प्रारंभ हुई। शोभायात्रा पंच महाजन भवन से विवेकानंद सर्कल, गणेश चौक, वाराहश्याम मंदिर रोड़, मालनियो का चौहटा होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंची। शोभायात्रा में उड़ता गुलाल, भक्ति भाव के गीत, लोक नृत्य एवं रंग बिरंगी पौशाक धारण किये नर-नारियों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
शोभायात्रा में पुरुषो और महिलाओं के गले में नामदेव महाराज के दुपट्टे शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। शोभायात्रा में श्रद्धालु भक्ति भाव में डूब कर नृत्य करते नजर आए। इस अवसर पर आस पास से बड़ी संख्या में छीपा समाज के लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में विभिन्न चढावों के लाभार्थियों का सम्मान समारोह भी रखा गया है।
जिसमें चढावे के लाभार्थियों का बहुमान किया गया। नामदेव महाराज का ज्ञानोदय दिवस एवं बसंत पंचमी पर आयोजित समारोह में स्थानीय समाज बंधुओं के साथ साथ दूर दराज के समाज बंधुओं ने भी भाग लिया ।
इस अवसर पर बाबुलाल, जबराराम, लहरचन्द, प्रकाश, भंवरलाल, नरेश, सुरेश, विनोद, राजेन्द्र, नारायण, मफतलाल, दिनेश, जितेन्द्र, शंकरलाल, नवाराम, उदाराम, शांतिलाल, विशाल, शैलेश, विक्रम, अशोक, महेंद्र, राहुल, जैसाराम, रमेश, धनराज, कैलाश, जवेरचन्द सहित समाज पुरुषो के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाऐं भी उपस्थित थीं ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें