नर्सेज कोर कमेटी ने चिकित्सा कर्मियों की समस्याओं को लेकर पीएमओ के साथ की बैठक प्रेस - JALORE NEWS
![]() |
Nurses-Core-Committee-held-a-meeting-with-PMO-regarding-the-problems-of-medical-personnel-Press |
नर्सेज कोर कमेटी ने चिकित्सा कर्मियों की समस्याओं को लेकर पीएमओ के साथ की बैठक प्रेस - JALORE NEWS
जालोर ( 14 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS जिला चिकित्सालय जालौर में शुक्रवार को नर्सेज की समस्याओं के समाधान को लेकर नर्सेज कोर कमेटी की बैठक पीएमओ डॉ. पूनम टांक, उपनियंत्रक डॉ. कमलेश मीना,नर्सिंग अधीक्षक विसनाराम की मौजूदगी में आयोजित हुई
जिसमें कोर कमेटी के जिला संयोजक गोविंद सिंह मंडलावत और पुष्पेंद्र भारती गोस्वामी ने बिंदुवार 13 सूत्रीय बैठक एजेंडे पर चर्चा करते हुए शीघ्र निस्तारण की मांग रखी जिस पर अधिकारियों ने सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिलाया
उप संयोजक शहजाद खान एवं गौतम कुमार ने बताया कि बैठक में नियमानुसार केयर टेकर की नियुक्ति करने, कंडम सामान का निस्तारण करवाने,नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में ट्यूटर की नियुक्तियां करवाने,9/18/27 एसीपी प्रकरण का शीघ्र निस्तारण करवाने , नर्सिंग स्टाफ को पीने के पानी की सुविधा मुहैया करवाने ,वार्डो में हेल्पर व गार्ड लगवाने जैसे कई मुद्दों पर निर्णय लिए गए!
इस दौरान नर्सेज प्रतिनिधि मंडल में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रमेश कुमार गेहलोत,विरमा राम राणा चंपालाल परमार,गुलजार अली,मुस्ताक अली, जयश्री पंवार , शाहिना,अरुण कुमार, करण कुमार, असलम शेख,सुरेश गर्ग,मोहन सिंह गुर्जर,शिव कुमार ,राधेश्याम ,गुप्तेश कुमार सहित 21 सदस्य प्रतिनिधि मंडल मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें