सांचौर पुलिस को बड़ी सफलता, लक्ष्मण देवासी हत्याकांड का वांछित अपराधी गिरफ्तार - SANCHORE NEWS
![]() |
Sanchore-police-got-a-big-success-wanted-criminal-of-Laxman-Dewasi-murder-case-arrested |
सांचौर पुलिस को बड़ी सफलता, लक्ष्मण देवासी हत्याकांड का वांछित अपराधी गिरफ्तार - SANCHORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
सांचौर ( 6 फरवरी 2025 ) SANCHORE NEWS सांचौर पुलिस ने ऑपरेशन भौकाल के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। वर्ष 2023 में हुए सनसनीखेज लक्ष्मण देवासी हत्याकांड में फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस श्री विकास कुमार, जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन भौकाल के तहत जालोर पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद यादव के आदेशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर श्री आवडदान रतनु एवं सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त सांचौर श्री काम्बले शरण गोपीनाथ आईपीएस के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना सांचौर की टीम ने इस इनामी अपराधी को धर दबोचा।
गिरफ्तारी कैसे हुई?
सांचौर थाना क्षेत्र में 7 अगस्त 2023 को घटित लक्ष्मण देवासी हत्याकांड के मामले में प्रकरण संख्या 424/2023 धारा 341, 302/34, 120बी भादस, 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस केस में वांछित अपराधी सांवलाराम पुत्र डामराराम जाति देवासी निवासी बडसम, थाना सांचौर, जिला जालोर लंबे समय से फरार था, जिस पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
गुप्त सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर एवं पुलिस थाना सांचौर की विशेष टीम ने सरहद माखुपुरा रिको एरिया में लगातार निगरानी रखी और उचित मौके पर कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त सांवलाराम को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधी का विवरण:
नाम: सांवलाराम पुत्र डामराराम
जाति: देवासी
निवासी: बडसम, थाना सांचौर, जिला जालोर
प्रकरण संख्या: 424/2023
धाराएं: 341, 302/34, 120बी भादस, 3/25 आर्म्स एक्ट
इनाम: ₹5000
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
1. श्री जगराम (कानि. 146)
2. श्री अशोक कुमार (कानि.)
3. श्री हड़माना राम (कानि. 474)
पुलिस टीम द्वारा आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है। सांचौर पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधियों में खौफ और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें