भंवरलाल परमार के पदोन्नति पर समाज बंधुओं ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं - JALORE NEWS
![]() |
Society-members-congratulated-and-wished-Bhanwarlal-Parmar-on-his-promotion |
भंवरलाल परमार के पदोन्नति पर समाज बंधुओं ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं - JALORE NEWS
जालोर ( 13 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS सायला के CBEEO (खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी) भंवरलाल परमार जी के जिला शिक्षा अधिकारी पद पर पदोन्नति होने पर समाज बंधुओं ने हर्ष व्यक्त किया और उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर साहब को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा आशीर्वाद लिया गया।
समारोह में 13 परगना समिति के पदाधिकारियों एवं समाज के वरिष्ठजनों ने श्री परमार को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान समिति अध्यक्ष सुरेश कुमार विरास, अदरीगांराम जी, रमेश कुमार विरास, राजाराम परमार, अचलाराम पिजोपुरा, पारसमल राठौड़, मोहनलाल परिहार, खुशाल परिहार, कृष्ण कुमार, रमेश कुमार, अशोक कुमार, सुरेश धवल सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थितजनों ने श्री भंवरलाल परमार को उनके नए पद की जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यकाल को सफल एवं समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
इस कार्यक्रम की जानकारी मेघवाल समाज 13 गांव परगना समिति के मीडिया प्रभारी अजय चौहान ने दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें