Jalore News
मुख्य सचेतक ने शोक संतप्त परिवारजनों को दी सांत्वना - JALORE NEWS
![]() |
The-Chief-Whip-consoled-the-bereaved-family |
मुख्य सचेतक ने शोक संतप्त परिवारजनों को दी सांत्वना - JALORE NEWS
जालौर ( 13 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने डांगरा ग्राम में ओटाराम पुत्र पकाराम चौधरी एवं माण्डवला ग्राम में हडमानाराम पुत्र नैनाराम चौधरी व टीकमाराम पुत्र गोकुलजी गर्ग की असामयिक मृत्यु होने पर गुरूवार को उनके घर जाकर शोक संतप्त परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
इस अवसर पर जिला प्रमुख राजेश कुमार, उत्तम गर्ग, पुखराज राजपुरोहित, गणपतसिंह बगेड़िया, नाथूसिंह तीखी, दलीचंद खत्री, डांगरा सरपंच सोपाराम चौधरी, माण्डवला सरपंच सोहनलाल गर्ग, सवाराम चौधरी, नेमाराम चौधरी, गणेशाराम चौधरी, पकाराम चौधरी, कानाराम, नैनाराम आदि उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें