जालोर महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक सोमवार को - Jalore Mahotsav 2025
![]() |
Jalore-Mahotsav-2025 |
जालोर महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक सोमवार को - Jalore Mahotsav 2025
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 2 फरवरी 2025 ) Jalore Mahotsav 2025 स्थानीय स्तर पर जालोर महोत्सव की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन सोमवार को रखा गया है ।
पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार, जिला प्रशासन जालोर, जालोर विकास समिति एवं उपखण्ड प्रशासन के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित 15,16 व 17 फरवरी को जालोर महोत्सव भीनमाल में कार्यक्रम को लेकर बैठक में व्यापारी बंधु, पत्रकार बंधु, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, निजी एवं सरकारी विद्यालय व महाविद्यालय के निर्देशक व प्रधानाचार्य एवं गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।
जालोर महोत्सव के उप खंड समन्वयक पंकज माली ने बताया कि इस वर्ष हम कुछ नयापन लेकर समाज व नगर के बीच जाएँगे । इसलिए आप सभी अपने सुझाव दे सकते है। बैठक का समय शाम 4 बजे रहेगा एवं
स्थान विकास भवन में आयोजित होगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें