मारवाड भीनमाल रेल्वे स्टेशन पर रास्ते को ठीक करने हेतु भेजा ज्ञापन - JALORE NEWS
![]() |
Memorandum-sent-for-repairing-the-road-at-Marwar-Bhinmal-railway-station |
मारवाड भीनमाल रेल्वे स्टेशन पर रास्ते को ठीक करने हेतु भेजा ज्ञापन - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 8 फरवरी 2025 ) BHINMAL NEWS मारवाड़ भीनमाल रेलवे स्टेशन पर रास्ते को ठीक करने हेतु ओसवाल समाज सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष हेमराज मेहता ने उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रबंधक को ज्ञापन भेजा है ।
ज्ञापन के अनुसार समदडी- भीलडी के बीच में मारवाड भीनमाल रेल्वे स्टेशन आया हुआ है । जिसका आदर्श श्रेणी में रेल्वे स्टेशन का रिनोवेशन हो रहा है । रिनोवेशन के तहत मेन गेट के रास्ते को बंद कर दिया है व रेल्वे प्लेटफॉर्म पर टेम्परेरी यात्रियों के आने व जाने के लिए रास्ता बनाया है, जो अनकम्पटेबल है । दिव्यागंजन व निशक्त, सिनीयर सीटीजन के लिए प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए बहुत ही दुभर कार्य है ।
टेम्परेरी रास्ता में जिससे दिव्यागंजन व निक्शतजन के लिए व्हीलचेयर ले जाना बहुत ही कठिनाई भरा काम है । यदि दिव्यागंजन को यात्रा करनी हो तो नहीं कर सकता है । रिनोवेशन रेल्वे स्टेशन पर हो रहा है परन्तु रिजरवेशन काउन्टर पर जाने के लिए मेन गेट पर सिंगल पेसेन्जर के लिए रास्ता आने जाने के लिए रखा था, वो रास्ता भी 21 जनवरी को बन्द कर दिया है । मेन गेट के सामने ठेकेदार ने काम भी बंद कर दिया है ।
जिससे रिजरवेशन काउन्टर पर जाने के लिए यात्रियो को परेशान होना पडता है । इस सम्बन्ध में स्थानीय स्टेशन मास्टर से भी सम्पर्क किया परन्तु अभी तक कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ है । साबरमती से जोधपुर जाने वाली गाडी संख्या 20486 जो प्रतिदिन प्लेटफॉर्म नम्बर 02 पर आती है, जिससे यात्रियों को सामान ले जाने के लिए भारी समस्या का सामना करना पडता है ।
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कुली की व्यवस्था नहीं है, इसलिए निःशक्त जन के लिए दुभर कार्य है । जिससे यात्रा कभी-कभी स्थगित करनी पडती है । उक्त समस्याओं का निराकरण यथा शीध्र कर यात्रियों को राहत प्रदान करेंगे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
wa.me/918239224440
एक टिप्पणी भेजें