राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरजी का वार्षिकोत्सव: एक सुनहरे अतीत और प्रेरक भविष्य की झलक के साथ - JALORE NEWS
![]() |
Annual-function-of-Government-Primary-School-Harji |
राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरजी का वार्षिकोत्सव: एक सुनहरे अतीत और प्रेरक भविष्य की झलक के साथ - JALORE NEWS
अमृत सिंह रावणा-राजपूत आहोर
आहोर ( 12 फरवरी 2025 ) राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर के निर्देशानुसार हरजी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मीणो का वास में वार्षिकोत्सव , भामाशाह सम्मान, पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
संत नारायणगिरी के सानिध्य में, मुख्य अतिथि भीख सिंह राजपुरोहित, विशिष्ट अतिथि एडवोकेट जगदीश सिंह राजपुरोहित, सरपंच मगनी देवी, अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र चौधरी,स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुखराज गहलोत, प्रधानाचार्य सखाराम चौहान , भामाशाह नैनाराम सुथार, मोहनलाल , अध्यापक चेलाराम परमार, महिपाल चौधरी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यार्थियों ने लोक कला नृत्य से लेकर मॉडर्न नृत्य की प्रस्तुति दी। नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। इसके बाद एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों ने दर्शकों को बांधें रखा। तालियों की गड़गड़ाहट से सम्पूर्ण वातावरण गुंजायमान हो गया। मुख्य अतिथि भीख सिंह राजपुरोहित ने विद्यालय के लक्ष्य,शिक्षा, व संस्कार के बारे में बताया। विद्यालय विद्यार्थियों को शिक्षक समर्पित भावना से संस्कार की शिक्षा दे रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि जगदीश सिंह राजपुरोहित ने कहा की सुसंस्कृत एवं संजीदा इंसान का निर्माण ही शिक्षा की प्रासंगिकता हैं शिक्षा के साथ साथ जो सुसंस्कार विद्यालय द्वारा दिए जा रहे हैं वह प्रशंसनीय अतुलनीय हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र चौधरी ने कहा विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है संस्कार के लिए शिक्षा की महत्ती आवश्यकता है। संस्कार के बिना शिक्षा का औचित्य नहीं होता हैं। छात्रों को शिक्षा पर ध्यान देने की बात कहीं साथ ही सभी बच्चों को अपना लक्ष्य तय करने की बात कहीं। प्रधानाध्यापक पुखराज गहलोत ने सभी का आभार व्यक्त किया।
मंच संचालन अध्यापक चेलाराम परमार व महिपाल चौधरी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में व्याख्याता दूदाराम, विद्यालय की अध्यापिकाएं नारंगी, संजू कुमावत, नुपुर, पूजा, प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह, नीतू अजमेरा, समेत अभिभावक व ग्रामवासी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें