अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर मालिक सहित दो गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Big-action-on-illegal-gravel-mining-two-arrested-including-tractor-owner |
अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर मालिक सहित एक आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
रामसीन ( 8 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS जालोर जिले में अवैध बजरी खनन पर पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। इस अभियान के तहत पुलिस थाना रामसीन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी खनन व परिवहन में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही बिना नंबर वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया है।
यह कार्रवाई महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, श्री विकास कुमार के निर्देशानुसार, जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद यादव के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम गोदारा एवं वृताधिकारी भीनमाल श्री अन्नराजसिंह राजपुरोहित के निकटतम सुपरविजन में की गई।
पुलिस ने भरूडी नदी बहाव क्षेत्र में दबिश दी, जहां अमरसिंह (पुत्र शंकरसिंह, निवासी भरूडी) को अवैध बजरी खनन करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मौके से चोरी की गई बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त किया गया। जांच के दौरान ट्रैक्टर के मालिक लालसिंह (पुत्र प्रतापसिंह, निवासी सिणधरा) को भी दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
एसपी ज्ञानचंद यादव का बयान:
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने कहा,
"जालोर जिले में अवैध बजरी खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी पुलिस टीम लगातार इस तरह के अपराधों पर निगरानी रख रही है और खनन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है। इस मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। जिले में अवैध खनन गतिविधियों को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।"
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला:
रामसीन पुलिस थाने में प्रकरण संख्या 24/07.02.2025 के तहत धारा 303(2) बीएनएस, 4/21 एमएमडीआर एक्ट एवं 15,16 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई:
इस कार्रवाई में सउनि अमर सिंह, कानि. नरपत सिंह (692) तथा कानि. प्रकाश (277) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जालोर पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है और प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें