ग्रेनाईट-मार्बल सेक्टर में निर्यात एवं प्रौद्योगिकी के अवसर’’ विषय पर ग्रेनाईट एसोसिएशन भवन में नेशनल वर्कशॉप का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
National-workshop-was-organized-in-Granite-Association-Bhawan |
ग्रेनाईट-मार्बल सेक्टर में निर्यात एवं प्रौद्योगिकी के अवसर’’ विषय पर ग्रेनाईट एसोसिएशन भवन में नेशनल वर्कशॉप का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
जालौर ( 24 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, (सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार), जयपुर द्वारा एएमपीआरआई भोपाल, ईपीसीएच, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, जालोर, रीको, जालोर, ग्रेनाइट एसोसिएशन, जालोर,लघु उद्योग भारती, जालोर एवं विभिन्न टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर के सहयोग से जालोर में नेशनल वर्कसॉप : ग्रेनाइट - मार्बल सेक्टर में निर्यात (एक्सपोर्ट) एवं प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) के अवसर“ विषय पर ग्रेनाइट एसोसिएशन भवन, जालोर में नेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में एसएमई-डीएफओ जयपुर के सहायक निदेशक बलराम मीना ने उद्यमियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। एमएसएमई- विकास कार्यालय, जयपुर के सहायक निदेशक सुरेन्द्र कुमार ने प्रोग्राम थीम के बारे में बताते हुए कहा कि ग्रेनाइट-मार्बल के वेस्टेज से कई उपयोगी प्रोडक्ट बनाए जाने की तकनीक है साथ ही निर्यात संवर्धन से ग्रेनाइट-मार्बल क्षेत्र में व्यापार के नए अवसर है।
सीएसआईआर-एएमपीआरआई, भोपाल के मुख्य साइंटिस्ट डॉ. अशोकन पी ने स्लरी से विभिन्न उपयोगी उत्पाद बनाने की सीएसआईआर-एएमपीआरआई की टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी। उन्हांने उद्यमियों से कहा कि टेक्नोलॉजी एवं निर्यात से संबंधित स्कीम्स का फायदा लेना चाहिए। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।।
कार्यक्रम में ग्रेनाइट एसोसिएशन जालोर के अध्यक्ष राजू चौधरी ने कहा कि ग्रेनाईट स्लरी के उपयोगी प्रोडक्ट बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करें। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष दिनेश गोयल ने स्कीम एवं टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की बात कही।
एक्सपोर्ट विशेषज्ञ रईज अहमद ने एक्सपोर्ट प्रोसीजर एवं ईपीसीएच के गोपाल शर्मा ने गोपाल शर्मा ने ईपीसीएच की एक्सपोर्ट की स्कीम के बारे में बताया। आईआईटी, जोधपुर के सहायक प्रोफेसर प्रदीप कुमार ने ग्रेनाइट-मार्बल स्लरी से इंटरलॉकिंग टाइल्स बनाने की टेक्नोलॉजी के बारे में बताया।
कार्यक्रम में ग्रेनाइट-मार्बल सेक्टर में आने वाली टेक्नोलॉजी जैसे स्लरी से नए उत्पाद आदि के बारे मे तकनीकी सत्र द्वारा एवं एक्सपोर्ट कैसे किया जाए आदि के बारे मे विस्तार से बताया गया। साथ ही एमएसएमई मंत्रालय की विभिन्न स्कीमस के बारे मे भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ग्रेनाइट-मार्बल सेक्टर मे कार्यरत उद्यमियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में प्रकाश परमार, दामोदर भूतरा, महेश मोर, कृष्णकांत, राधेश्याम आदि एसोसिएशन पदाधिकारी एवम उद्यमी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें