एग्रीस्टैक योजना के तहत जालोर तहसील की बाकरारोड़ व भागली सिंधलान ग्राम पंचायत में हो रहा फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Farmer-registry-camp-is-being-organized-in-Bakarrod-and-Bhagli-Sindhlan-Gram-Panchayat |
एग्रीस्टैक योजना के तहत जालोर तहसील की बाकरारोड़ व भागली सिंधलान ग्राम पंचायत में हो रहा फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
जालौर ( 10 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS जिले में एग्रीस्टैक योजना के तहत 10 से 12 फरवरी तक जालोर तहसील के बाकरा रोड़ व भागली सिंधलान ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें किसानों की फार्मर आईडी बनाने के साथ-साथ उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
सोमवार को जालोर तहसील की बाकरा रोड़ व भागली सिंधलान ग्राम पंचायत में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर में किसान आईडी तैयार करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मंगला पशु बीमा योजना, पशु टीकाकरण, पशु चिकित्सा एवं उपचार सहित पशु पालन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं से भी किसानों को लाभान्वित किया गया ।
--------------------------------------------------------------------
तकनीकी समस्या के कारण जालोर तहसील के अलावा अन्य तहसीलों में फार्मर रजिस्ट्री शिविर स्थगित - Due to technical problem, farmer registry camp has been postponed in other tehsils except Jalore tehsil
राजस्व विभाग के निर्देशानुसार जिले में आयोजित किए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविरों के दौरान एप्लीकेशन संबंधित तकनीकी समस्याओं के मध्यनजर फरवरी माह के द्वितीय सप्ताह से जिले में केवल जालोर जिला मुख्यालय की तहसील जालोर में 2 ग्राम पंचायतों (2 शिविर प्रति जिला) पर शिविर संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं तथा जिले की शेष तहसीलों पर पूर्व निर्धारित शिविर कार्यक्रमों को तकनीकी समस्याओं का सामाधान होने तक स्थगित किया गया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें