जिले की बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें -जिला कलक्टर - JALORE NEWS
![]() |
Weekly-review-meeting-concluded |
साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न - Weekly review meeting concluded
जालौर ( 10 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने जिले में राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए निर्धारित समयसीमा में कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बजट वर्ष 2024-25 में घोषित जालोर से झालावाड़ (402 किमी) ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, जसवंतपुरा से चितरोड़ी सड़क मार्ग सहित विभिन्न प्रगतिरत प्रोजेक्ट्स की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने की बात कही। उन्होंने बजट घोषणाओं के तहत जसवंतपुरा में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, पोषाणा ग्राम में जनजाति बालिका छात्रावास, जालोर में स्टोन मण्डी आदि के संबंध में प्रगति को लेकर बिन्दुवार चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं के अनुसरण में जिले के शहरी क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए अमृत 2.0 योजना के साथ ही पंच गौरव कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए इनके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में विद्युत, पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यानिकी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं में प्रगति की समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर प्राप्त हुए प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की तथा विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर प्राप्त आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित रूप से निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय गुरुवार को आयोजित होने वाली त्रिस्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान व्यवस्था शिविर की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी जनसुनवाई के दौरान जिले के नागरिकों की परिवेदनाओं का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें।
स अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, जिला रसद अधिकारी आलोक झरवाल, कोषाधिकारी भूपेन्द्र मखवाना, विद्युत विभाग के एसई पी.एस.राठौड़, सीएमएचओ डॉ. भैरालाल जाणी सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें