भील बस्ती में 122 वें समरसता यज्ञ का आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
122nd-Harmony-Yagna-organized-in-Bhil-Basti |
भील बस्ती में 122 वें समरसता यज्ञ का आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 3 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा घर घर यज्ञ अभियान के माध्यम से समरस, समरूप, एकरूप व व्यसन मुक्त संगठित हिंदू समाज की स्थापना हेतु खेतलाजी मंदिर के पास स्थित भील बस्ती में 122 वें यज्ञ का आयोजन किया।
सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्य एडवोकेट दिनेश हिंगड़ा ने बताया कि यज्ञ में रमेश राणा सपत्नीक मुख्य यजमान बने । उनके अलावा कुंड पर अन्य परिवारजनों एवं बस्ती के बंधुजनों ने बैठ यज्ञ में भाग लिया। इनके अलावा दर्जनों बंधु, मातृशक्ति व बच्चों ने भी यज्ञ में आहुति दी। यज्ञ की समाप्ति होने पर यज्ञ वेदी को साक्षी मानकर कई लोगों ने मांसाहार, शराब, बीड़ी, गुटखा आदि व्यसन छोड़ने का संकल्प लिया। यज्ञ के बाद सभी आगंतुक बंधुओं ने एक साथ चाय पानी व जलपान किया
यज्ञ के उपरांत चर्चा का मुख्य विषय धर्म प्रचार एवं शस्त्र व शास्त्रों की शिक्षा देने हेतु प्राचीन परम्परा के गुरुकुलों के निर्माण हेतु शहर के बड़े मंदिर ट्रस्टों की भूमिका निर्धारित एवं निश्चित करने तथा इस कार्य हेतु ट्रस्टों को आगे आने का आह्वान राजूसिंह माली एवं भीमराज मोदी ने किया । जिसका सभी ने एकमत से समर्थन किया। इस अवसर पर बस्ती के कई लोग सनातन संस्कृति जागरण संघ के साथ जुड़े ।
संगठन के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर सनातन संस्कृति जागरण संघ के गणेशाराम राणा, ठेकेदार ओटाराम मेघवाल, वालाराम मौर्य, राजूसिंह माली, केसाराम देवासी, भीमराज मोदी, संपतलाल सोनी, मांगीलाल राणा, दिनेश हिंगड़ा, रमेश राणा, गजाराम मेघवाल, किशोरमल फुलवारियां, अर्जुन बंजारा, इंद्रसिंह आर्य, दशरथ राणा, जितेंद्र छीपा, श्रवण राणा, जोगाराम मेघवाल, मदन राणा, आर्य राहुल बंजारा, आर्य अक्षय बंजारा, जोगाराम बंजारा, कालूराम राणा, आर्य रोहित मेघवाल, वरुण सोनी, कल्पेश सोनी, अमृत सोनी आदी रहे। यज्ञ का सम्पादन राव विक्रमसिंह आर्य ने वैदिक रीति से करवाया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें