एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेन्ट शिविर का हुआ आयोजन, 37 आशार्थियों का हुआ प्राथमिक चयन - JALORE NEWS
![]() |
For-the-convenience-of-the-general-public-the-sub-registrar-office-will-remain-open-from-29-to-31-March |
एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेन्ट शिविर का हुआ आयोजन, 37 आशार्थियों का हुआ प्राथमिक चयन - JALORE NEWS
जालौर ( 28 मार्च 2025 ) JALORE NEWS जिला प्रशासन एवं रोजगार विभाग जालोर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेन्ट शिविर का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय परिसर में हुआ।
शिविर में जिला रोजगार अधिकारी राजीव कुमार सुथार ने उपस्थित आशार्थियों को विभागीय योजना व रोजगार पंजीयन के संबंध में जानकारी प्रदान की। शिविर में निजी संस्थान स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा.लि. सिरोही, एस.बी.आई. लाईफ इंश्योरेंस जालोर व बड़वे ऑटोटेक प्रा.लि. अहमदाबाद द्वारा उपस्थित आशार्थियों के साक्षात्कार के उपरांत कुल 37 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया।
इस अवसर पर रोजगार विभाग के कार्मिक भजनलाल, किरणसिंह, मनोज कुमार व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर के समूह अनुदेशक उम्मेदसिंह सहित बड़ी संख्या आशार्थी उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------------------------
आमजन के सुविधार्थ 29 से 31 मार्च तक खुले रहेंगे उप पंजीयक कार्यालय - For the convenience of the general public, the sub-registrar office will remain open from 29 to 31 March
कार्यालय महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग राजस्थान अजमेर द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले के सभी पूर्ण कालिन एवं पदेन उप पंजीयक कार्यालय वसूली एवं पंजीयन संबंधी कार्य के लिए 29, 30 एवं 31 मार्च को आमजन की सुविधार्थ सामान्य कार्य दिवसों के समान खुले रहेंगे। यह जानकारी पंजीयन एवं मुद्रांक वृत्त पाली के उप महानिरीक्षक भागीरथ राम चौधरी ने दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें