चेन्नई से जालोर ट्रेन शुरू करवाने के लिए रेल मंत्री को सौंपा ज्ञापन - JALORE NEWS
![]() |
Request-made-for-increasing-the-frequency-of-Chennai-Jodhpur-train |
चेन्नई– जोधपुर ट्रेन के फेरे बढ़ाने को लेकर किया निवेदन - Request made for increasing the frequency of Chennai- Jodhpur train
चेन्नई एयरपोर्ट पर भाजपा के चेन्नई सेंट्रल जिला सचिव पवन कुमार राजपुरोहित, भीमाराम मोदी, भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ तमिलनाडु के संगठन मन्त्री डॉ. केशरसिंह राजपुरोहित गादाणा, सह संयोजक रामलाल सुथार, राजूसिंह राजगुरु, जेके माली, हरिओम माली, जालमसिंह, गणपत प्रजापत, घनश्याम शर्मा आदि ने मिलकर रेल मंत्रीजी से मांग करते हुये कहा कि चेन्नई से जोधपुर ट्रेन वाया जालोर – समदड़ी रूट से रेगुलर किया जाए। साथ ही ट्रेन संख्या 22663 के चेन्नई एगमोर ट्रेन के फेरे बढ़ाने के लिए भी निवेदन किया।
प्रवासियों की ओर से डार्विन शर्मा ने रेल मंत्री को बताया कि अप्रैल, मई व जून महीने में शादियों की सीजन व स्कूल की छुट्टियां है जिससे टिकट अभी से फुल हो गए हैं ट्रेन में प्रवासी जाने वाले बहुत है इसलिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की जाए, जिस पर रेल मंत्री ने कहा कि मैं चेन्नई वासियों को 15 से 20 दिन में बहुत जल्दी ही खुश खबरी दूंगा।
इस मौके पर मद्रास माली समाज, देवासी समाज, राजपुरोहित समाज, चौधरी समाज, जैन समाज, प्रजापत समाज, सुथार समाज, घांची समाज, रावल ब्राह्मण समाज, लोहार समाज, सिरवी समाज, राजपूत समाज सहित सर्व समाज के प्रवासी उपस्थित रहे और उन्होंने अपने समाज के लेटर पेड़ पर मंत्री को ज्ञापन दिया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें