कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का दुबारा उद्घाटन किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण: जूली - JALORE NEWS
![]() |
The-Congress-Legislature-Party-boycotted-the-function |
कांग्रेस विधायक दल ने किया समारोह का बहिष्कार - The Congress Legislature Party boycotted the function
जयपुर ( 8 मार्च 2025 ) JALORE NEWS राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली में एक बयान जारी कर विधानसभा द्वारा कांस्टीट्यूशन क्लब के दुबारा उद्घाटन किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए विधायकों और लोकतंत्र का अपमान बताया है। जूली ने कहा कि भाजपा सरकार ने तो विकास के नाम पर कुछ किया नहीं, कांग्रेस शासन में किए गए कार्यों का पुनः लोकार्पण और उद्घाटन करके झूठा श्रेय लेती आई है।
प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने बताया कि कांग्रेस सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विधायकों को उच्चस्तरीय सुविधा और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा के नजदीक ही विधायक आवास और कांस्टीट्यूशन क्लब का निर्माण करवाया गया और तत्कालीन मा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी जी और मा. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ जी की मौजूदगी में इन दोनों महत्वाकांक्षी योजनाओं का उद्घाटन कर दिया गया था, लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो जाने के बाद अपनी परम्परा और आदत के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने झूठा श्रेय लेने के लिए कांस्टीट्यूशन क्लब के शुभारम्भ के नाम पर दुबारा उद्घाटन किए जाने का कार्यक्रम रखा, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण ओर लोकतंत्र का अपमान है।
जूली ने बताया कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सरकार और विधानसभा सचिवालय के इस दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय को लोकतंत्र और विधायकों का अपमान बताते हुए समारोह के बहिष्कार का निर्णय लिया और आज
कांग्रेस विधायक दल के किसी भी सदस्य ने कार्यक्रम में भाग नहीं लिया।
राजस्थान विधानसभा
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें