राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची में लिंगानुपात सुधार एवं प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलए की नियुक्ति सुनिश्चित करने के संबंध में की चर्चा - JALORE NEWS
![]() |
Meeting-with-political-parties-concluded-under-the-chairmanship-of-District-Election-Officer |
जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न - Meeting with political parties concluded under the chairmanship of District Election Officer
जालौर ( 24 मार्च 2025 ) JALORE NEWS भारत निर्वाचन आयोग आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं इसमे शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता नियुक्त करने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार राजनैतिक दल के संबंधित पदाधिकारी बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करते हुए उनकी सूचना ईआरओ के माध्यम से भिजवायें ताकि उक्त सूचना निर्वाचन विभाग को प्रेषित की जा सकें।
बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदान प्रतिशत में सुधार, मतदाता सूची में लिंगानुपात और मतदाता जनसंख्या अनुपात में सुधार हेतु भी चर्चा की गई। साथ ही राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव प्रक्रिया में सुधार हेतु सुझाव और उनसे जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश मेवाड़ा ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी, दिशा-निर्देश से अवगत करवाते हुए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे मतदाता सूची को अद्यतन करते हुए त्रुटि रहित बनाने में सहयोग करें। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं ताकि कोई भी पात्र मतदाता बनने से वंचित न रहे। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी विभिन्न सुझाव देते हुए अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी, चुनाव शाखा के नायब तहसीलदार राजेश व्यास, भारतीय जनता पार्टी के रवि सोलंकी, केशव व्यास व सुरेश सोलंकी, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के रमेश सोलंकी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें