श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा की वार्षिक योजना बैठक आयोजित, अम्बालाल व्यास संयोजक मनोनीत - JALORE NEWS
![]() |
Annual-planning-meeting-of-Shri-Ram-Janmotsav-procession-held-Ambalal-Vyas-nominated-as-convenor |
श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा की वार्षिक योजना बैठक आयोजित, अम्बालाल व्यास संयोजक मनोनीत - JALORE NEWS
जालोर ( 24 मार्च 2025 ) JALORE NEWS विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रेरित सनातन महोत्सव समिति के वार्षिक योजना बैठक का शुभारंभ पूज्य संतों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विश्व हिन्दू परिषद के दिनेश जीनगर ने बताया कि सनातन महोत्सव समिति के वार्षिक योजना बैठक सुंदेलाव तालाब पर हनुमानजी मंदिर के महंत पवनपुरीजी महाराज, मलकेश्वर मठ के श्रवण भारतीजी महाराज, गुप्तेश्वरजी मंदिर के मौनी महाराज व वागेश्वरजी महादेव मंदिर मठ के दुर्गागिरिजी आदि पूज्य संतों द्वारा दीप प्रज्वलित कर बैठक का विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सोहन अग्रवाल ने गीत का दोहरान करवाया गया तथा विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष द्वारा पिछले वर्ष शोभा यात्रा का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
बैठक में प्रांत सह धर्माचार्य प्रमुख शिवलाल सुथार ने श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा को भव्यता प्रदान करने हेतु योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। शोभायात्रा में अधिकतम लोगों, समाजो एवं संगठनों की भागीदारी बढ़े, समिति को ऐसे प्रयास करने का आग्रह किया गया।
कोषाध्यक्ष दशरथ वैष्णव द्वारा आय व्यय का लेख प्रस्तुत किया गया। बैठक की नवीन घोषणा में सर्व सम्मति से अंबालाल व्यास को शोभायात्रा संयोजक, बनवारीलाल शर्मा को समिति सचिव तथा तरुण सिद्धावत को कोषाध्यक्ष बनाया गया जिसका सभी ने ध्वनि मत से अनुमोदन किया।
बंशीलाल सोनी ने आने वाली रामोत्सव को भव्य बनाने हेतु अपने सुझाव प्रस्तुत दीये।
शोभायात्रा संयोजक कैलाश माहेश्वरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान बैठक में सभी संगठनो, समाजों के प्रतिनिधि के रूप में गणपतसिंह बगैड़ीया, प्रवीण खंडेलवाल, विहिप के जिला सह मंत्री रतनसिंह, जिला धर्माचार्य प्रमुख प्रवीणसिंह नाथावत, गोपाल वैष्णव, दिनेश गोयल, हीरालाल लोहार, नरपत माली, शैतानसिंह, सुरेश जैन, ओटाराम माली, गजेंद्रसिंह सिसोदिया, अंबिका प्रसाद तिवारी, भोमसिंह, बजरंग दल के जिला सह संयोजक भरत घांची, नगर सयोजक महेश माली, जितेंद्र सेन, तरुण त्रिवेदी, दिनेश बारोट, भागीरथ गर्ग, अर्जुनसिंह सिंधल, ओटाराम सोलंकी सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें