जिले में फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में अब तक 111733 किसानों ने करवाया पंजीकरण - JALORE NEWS
![]() |
So-far-111733-farmers-have-registered-in-the-Farmer-Registry-camps-in-the-district |
जिले में फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में अब तक 111733 किसानों ने करवाया पंजीकरण - JALORE NEWS
जालौर ( 10 मार्च 2025 ) एग्रीस्टैक योजना के तहत किसानों को सशक्त करने के उद्देश्य से जालोर जिले में ग्राम पंचायतवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 111733 किसान अपना पंजीकरण करवा चुके हैं जिससे 11 अंकों की यूनिक आईडी मिली हैं।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से पारदर्शिता सुनिश्चित करने एवं किसानों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने के लिए एग्रीस्टेक डिजिटल कल्चर इनिशिएटिव के तहत एग्रीस्टेक डिजिटल एग्रीकल्चर परियोजना शुरू की गई है। जिसमें किसानों को रजिस्ट्रेशन के उपरांत 11 अंको की यूनिक फार्मर आईडी मिलेगी। यूनिक आईडी के बिना किसानों को किसान सम्मान निधि व फसल बीमा आदि योजनाओं का लाभ मिल सकेगा साथ ही आईडी से बिना डॉक्यूमेंट किसानों को ऋण मिल भी सकेगा।
उन्होंने बताया कि जालोर जिले में एग्रीस्टैक योजना के तहत ग्राम पंचायतवार आयोजित किए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में अब तक कुल 111733 किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया हैं जिसमें आहोर में 11412, बागोड़ा में 12930, भाद्राजून में 7554, भीनमाल में 9839, चितलवाना में 6284, जालोर में 15506, जसवंतपुरा में 14043, रानीवाड़ा में 10340, सांचौर में 10339 व सायला उपखण्ड में 13486 किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया हैं।
-----------------------------------------------------
12 मार्च तक इन ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहे शिविर
एग्रीस्टैक योजना के तहत जालोर जिले में 10 से 12 मार्च तक जाखड़ी, करड़ा, कोड़का, कोटड़ा, जोधावास, काछेला, रणोदर, खिरोड़ी व टांपी ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा ने बताया कि वर्तमान में शिविरों में निःशुल्क पंजीकरण की सुविधा किसानों को प्राप्त हो रही हैं। वही शिविरों में पंजीयन नहीं करवाने वाले किसानों को बाद में सशुल्क पंजीकरण करवाना होगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें