मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा जालोर की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पुस्तका का किया विमोचन - JALORE NEWS
![]() |
Women-s-conference-organized-on-the-occasion-of-Rajasthan-Day-at-Jalore-Club-on-Tuesday |
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा जालोर की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पुस्तका का किया विमोचन - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 24 मार्च 2025 ) राज्य के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को जयपुर में जालोर विधानसभा में गत 1 वर्ष में हुए विकास कार्यों व उपलब्धियों पर आधारित विधानसभा जालोर की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पुस्तक का विमोचन किया।
राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गत 1 वर्ष में जालोर विधानसभा में विभिन्न विकास के कार्य करवाए गए हैं जिसका विभागवार ब्यौरा विधानसभा जालोर की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पुस्तिका में किया गया हैं। इस पुस्तक के माध्यम से आमजन को विगत 1 वर्ष में जालोर विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी मिल सकेंगी।
विमोचन के दौरान भवानी सिंह धाँधिया, बजरंग लाल जांगिड़, कैलाश सिंह मेड़तिया, शिवकुमार खीचड़ व अनिल कुमार सोनी उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------------------------
राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में महिला सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को जालोर क्लब में - Women's conference organized on the occasion of Rajasthan Day at Jalore Club on Tuesday
-------------------------------------------------------------------
राजस्थान स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की श्रृंखला में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा 25 मार्च, मंगलवार को महिला सम्मेलन जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जालोर क्लब में दोपहर 3 बजे किया जाएगा।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के समन्वय से मिनट टू मिनट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की श्रृंखला में महिला एवं बाल विकास विभाग की लाड़ो प्रोत्साहन योजना के लाभार्थी को डी.बी.टी के माध्यम से राशि का हस्तांतरण, अति कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में दूध 15 ग्राम से 25 ग्राम देने हेतु दिशा निर्देश जारी करना। पंचायती राज विभाग द्वारा बर्तन बैक योजना के दिशा निर्देश जारी करने। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सोलर दीदी हेतु दिशा निर्देश जारी करना, महिला समूहों को सी आई एफ राशि का हस्तांतरण (लगभग 100 करोड़)। ऊर्जा विभाग/आर.आर. ई.सी द्वारा 5000 महिलाओं को इंडक्शन कूक टॉप के वितरण, कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा कालीबाई भील योजनांतर्गत स्कूटी वितरण, विवेकानंद स्कॉलरशिप के चयन पत्र वितरण, स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा गार्गी पुरस्कार योजना, बालिका प्रोत्साहन योजना(31790 बालिकाओं को 13.16करोड़ का डी.बी.टी) का हस्तांतरण साथ ही कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जिलों के लाभार्थियों से संवाद भी किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें