अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा विचार गोष्ठी का किया आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
All-India-Sahitya-Parishad-organized-a-seminar |
अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा विचार गोष्ठी का किया आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 1 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS अखिल भारतीय साहित्य परिषद जालोर इकाई द्वारा जिला परिषद सभागार में भारतीय नववर्ष, रामेश्वरदयाल श्रीमाली पुण्यतिथि व राजस्थान दिवस के सुअवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष अश्विनी श्रीमाली ने बताया कि विचार गोष्ठी में जालोर के विख्यात साहित्यकार स्व. रामेश्वरदयाल श्रीमाली को श्रद्धा सुमन अर्पित किए व मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया । इस दौरान मंच पर वरिष्ठ अधिवक्ता व इतिहासकार मधुसूदन व्यास, उद्यमी व नव साहित्यकार मदनराज बोहरा, अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष परमानंद भट्ट मौजूद रहे। राजस्थानी साहित्यकार कृष्णपालसिंह राखी ने रामेश्वरदयाल श्रीमाली पर अपना पत्र वाचन किया । श्रीमाली की पौत्री ने उनकी ही एक रचना पढ़ उन्हें श्रद्धांजलि दी । इसी कड़ी में शिक्षाविद ओमप्रकाश खंडेलवाल ने नववर्ष की महत्ता व श्रीमाली की जीवन यात्रा व साहित्यिक यात्रा पर प्रकाश डाला।
ललित दवे ने कहा कि भारतीय नववर्ष ही असल मायनों में नववर्ष है । शिवकुमार दवे ने श्रीमाली के साथ अपने संस्मरण साझा कर उनकी सादगी व जीवन के प्रति उनके नजरिए को सभी के साथ साझा किया। इसी क्रम में वरिष्ठ कर्मचारी नेता नारायणलाल भट्ट ने कहा कि युवा पीढ़ी अगर भारतीय परंपरा से विमुख हो गई तो वो पेड़ से टूटे हुए पत्ते की तरह दर ब दर हो जाएगी। मदनराज बोहरा ने श्रीमाली के साथ अपने किस्से साझा करते हुए भगवान श्रीकृष्ण पर अपना लिखा हुआ एक मनहर गीत सुनाया। परमानंद भट्ट ने नववर्ष पर अपनी रचना पढ़कर सबको हर्ष से भर दिया। कार्यक्रम व विषय के मुख्य वक्ता मधुसुदन व्यास ने राजस्थान दिवस, श्रीमाली पर व भारतीय नववर्ष पर गहन व ज्ञानवर्धक चर्चा की।
इस अवसर पर बी. एल. सुथार, जानकीलाल नाग, देवेन्द्र नाग, अशोक दवे, ऋषिकुमार दवे सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें