राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोड़ीजी, जालौर में ‘नारायण कक्ष’ का भव्य उद्घाटन, शिक्षा को समर्पित भाव से हुआ पुनर्निर्माण - JALORE NEWS
![]() |
Grand-inauguration-of-Narayan-Room-in-Government-Girls-Higher-Secondary-School-Godiji-Jalore |
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोड़ीजी, जालौर में ‘नारायण कक्ष’ का भव्य उद्घाटन, शिक्षा को समर्पित भाव से हुआ पुनर्निर्माण - JALORE NEWS
जालौर ( 25 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोड़ीजी में शुक्रवार को एक विशेष अवसर पर ‘नारायण कक्ष’ का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।
यह कक्ष स्थानीय भामाशाह एवं समाजसेवी श्री नरेंद्र कुमार अध्यापक (पुत्र श्री नारायण यह कक्ष श्री नारायण सिंह राजपुरोहित (निवासी सांथू, हाल जालौर) की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मोहनदेवी एवं पुत्र श्री नरेंद्र कुमार राजपुरोहित (प्राध्यापक) द्वारा अपने निजी सहयोग से पुनः निर्माण करवाया गया, जो कि शिक्षा के प्रति उनके समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व की गहरी भावना को दर्शाता है।
इस पुनीत कार्य की प्रेरणा श्रीमती मोहनदेवी से प्राप्त हुई, और उनके इस योगदान ने केवल विद्यालय की अधोसंरचना को सशक्त किया, बल्कि एक परिवार द्वारा अपने पूर्वज की स्मृति को शिक्षा से जोड़ने का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रमेश खोरवाल (SBO, जालौर) एवं श्री अमित कुमार (RP, जालौर) उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना गहलोत एवं भामाशाह श्री नरेंद्र कुमार राजपुरोहित ने संयुक्त रूप से ‘नारायण कक्ष’ का उद्घाटन किया।
समारोह में विद्यालय का समस्त स्टाफ सक्रिय रूप से उपस्थित रहा, जिनमें प्रमुख रूप से श्रीमान् महेंद्र कुमार, श्रीमती मधुमिता मिश्रा, श्रीमती नेतल, श्रीमती रेखा यादव, एवं श्रीमती शमीना नाज़ सहित अन्य शिक्षकगण शामिल रहे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना गहलोत ने बताया कि इस सराहनीय पहल से न केवल विद्यालय के अधोसंरचना विकास को बल मिला है, बल्कि यह समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और सेवा भाव का प्रेरणादायक उदाहरण भी बन गया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें