छुआछूत सामाजिक और संवैधानिक अपराध- स्वामी अखिलेश्वररानंद जी - JALORE NEWS
![]() |
Indian-philosophy-and-literature-is-about-social-harmony-Swami-Akhileshwaranand-ji |
भारतीय दर्शन और वांग्मय सामाजिक समरसता का है- स्वामी अखिलेश्वररानंद जी - Indian philosophy and literature is about social harmony - Swami Akhileshwaranand ji
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 4 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS चैत्रीय नवरात्र के पावन पुण्यशाली अवसर पर जालोर नगर में पूज्य ऋषि ज्ञानआत्मानंद जी महाराज, भारत माता संस्कार सेवा ट्रस्ट के पावन सानिध्य में सनातन धर्म संस्कार कथा एवं भारत माता आराधना में दिनांक 4 अप्रैल 2025, शुक्रवार, को पूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी जी महाराज का सर्व समाज द्वारा बहु-मान, स्वागत किया गयाl
सभी समाजों के प्रतिनिधियों ने पूज्य स्वामी जी का फूल माला/साफा पहनाकर बहुमान / अभिनंदन किया l इस बहुमान आयोजन में समाज के गणमान्य समाज-बंधु उपस्थित रहे।
स्वामी जी ने ऋषि ज्ञानात्मानंद जी के भारत माता ट्रस्ट द्वारा की जा रही कथा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वैदिक धर्म एवं भारतीय संस्कृति समाज को संस्कार से शिक्षित करने का प्रेरणादायक प्रयास कर रहें है l पूज्य जलंधर नाथ जी और जाबालि ऋषि की तपोभूमि पर सर्व समाज का यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता का संदेश दे रहा है l
महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वररानंद जी ने कहा कि हमारे भगवान , शास्त्र सामाजिक समरसता की प्रेरणा देते है। उन्होंने परिवार में संस्कारों की स्थापना पर बल देते हुए कहा भारत का भविष्य के आधार परिवार और संस्कारों पर ही निश्चित होगा।
इस अवसर पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए ऋषि ज्ञान आत्मानंद जी मायड़ भाषा मे कथा करते हुए गुरु महिमा और गृहस्थ धर्म के कर्तव्यों की विस्तार से व्याख्या की। उन्होंने कहा कि संसार के सारे संसाधन ईश्वर की संपदा है और हम सभी उसके ट्रस्टी हैं। अतः ईश्वरी संपदा का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए केवल भोग विलास के लिए नहीं।
इस अवसर पर देवीलाल माली , गिरीश माथुर, दिनेश माली, बाबूलाल सुंदेशा,अजय गुप्ता,मदन सोलंकी, संदीप जोशी, अशोक शर्मा, राजेन्द्र भूतड़ा, सुरेश सोलंकी,दिनेश महावर,उमाकांत गुप्ता, देवीलाल सुंदेशा, बलवीर शर्मा, मोहनलाल,बालकृष्ण,सरदारसिंह,सुषमा गोयल, प्रेमराज, गोपाल जोशी,अशोक गुर्जर, कपूराराम परिहार , उमाकांत गुप्ता, नारायण लाल , सहित बड़ी संख्या में भक्त जन उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें