हजरत गेबनशाह ग़ाज़ी रहमतुल्ला अलैह के उर्स में सूफियाना कलामों से सजी महफ़िल - JALORE NEWS
![]() |
A-gathering-was-decorated-with-Sufi-Kalams-in-the-Urs-of-Hazrat-Gebanshah-Ghazi-Rahmatullah-Alaih |
हजरत गेबनशाह ग़ाज़ी रहमतुल्ला अलैह के उर्स में सूफियाना कलामों से सजी महफ़िल - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 15 अप्रैल 2025 ) हजरत शहीद गेबनशाह गाज़ी रहमतुल्ला अलैह का उर्स मुबारक बड़े शान ओ शौकत के साथ मनाया गया l
जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर फनकार अमन अफ़ज़ल साबरी मुंबई (महाराष्ट्र) ने शिरकत कर अली अली,या नबी, ख्वाजा का करम ..के बेहतरीन कलामात पेश कर महफ़िल को खुशनुमा बना दिया ।
अध्यक्ष मुजफ्फर अली ने बताया कि पहले दरबार ए गरीब नवाज अजमेर शरीफ के शाही कव्वाल अमजद हुसैन,असलम हुसैन ने सूफियाना अंदाज में अपने कलामात पेश किए, उसके बाद पगड़ी बंध कव्वाल इरफान तुफैल ने लोगो की पसंद के बेहतरी तराने कवाली के माध्यम से गुनगुनाए उसके बाद हिंदुस्तान के मशहूर फनकार अमन अफ़ज़ल साबरी ने बेहतरी अंदाज में कलामात पेश कर रात भर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
आए हुए अतिथियों का साफ़ा व माला पहनाकर गुलपोशी कर खेर मुकद्दम किया गया
भंवर लाल जी मेघवाल जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, वीरेंद्र जोशी, महा सचिव कांग्रेस आहोर, पीर सिंग मंडल अध्यक्ष का मुजफर अली, मुमताज अली, आशिफ खोखर, गुलजार अली, शहजाद खान मेल नर्स प्रथम , नाहिद अली,मोहजिद मलिक द्वारा बहुमान किया गया ।
साथ ही अतिथि फ़िरदोष भाई,असलम भाई बंगाली,चारुल शर्मा,विष्णु प्रसाद ,जफर भाई कोटवाल बागरा,नूर मोहम्मद,आमीन भाई दरगाह मुज़ावर,असरफ नैन जी, कमलेश भाई सुन्देशा साउंड,प्रकाश भाई हाई टेक,वसीम भाई वीडियो ग्राफी का भी इस मौके पर दरगाह कमेटी के मेम्बरान द्वारा माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया।
रौनक ए महफिल गद्दी नसीम खादिम सैयद सलाउद्दीन संजरी, सैयद माहिर संजरी,अजमेर शरीफ, का गुलपोशी कर खैरमकदम किया गया ।
माइक संचालन नूर मोहम्मद ने किया l
इस मौके मुजफर अली, मुमताज अली, आशिफ खोखर, गुलजार अली, शहजाद खान, मोहजिद मलिक, नाहिद अली,रमजान खान,नवाब सिलावट,पिंटू भाई,बंटी भाई, अयूब शेख,मुश्ताक सिलावट,महबूब भाई,रसूल खान, मुश्ताक खान,आमीन मेहर, दरगाह कमेटी के सभी सदस्य व तमाम जायरीन हजरात, ख़्वातीन हजरात मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें