ईदगाह में लगाए पक्षियों के लिए परिंडे - JALORE NEWS
![]() |
Bird-feeders-installed-in-Idgah |
ईदगाह में लगाए पक्षियों के लिए परिंडे - JALORE NEWS
जालोर ( 18 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS सिलावट समाज टीम ईदगाह कब्रिस्तान जालौर की ओर से शुक्रवार को ईदगाह व कब्रिस्तान में गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे एवं चुग्गे दाने लगाकर आओ बने पक्षियों का सहारा कैंपेन की शुरुआत की गई। इस के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर जहा पक्षियों की आवाजाही अधिक है ।वहां पर परिंडे लगाए जाएंगे ।
कार्यक्रम संयोजक शहजाद खान एसएनओ ने बताया कि गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करते हुए जालौर के ईदगाह व कब्रिस्तान में परिंडे लगाए गए । वही समाज के लोगों ने संकल्प लिया कि मानव सेवा ,जन सेवा , मुक पशुपक्षियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगे।
उन्होंने कहा कि परिंडे लगाना पुण्य का कार्य है , ऐसे नेक कार्य करते रहना चाहिए । इसके अलावा लोगों से अपील कर कहा कि सभी अपनी अपनी छतों पर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करे। इस भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षीयो के लिए पानी की व्यवस्था करना पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर परिंडे लगाने और पक्षियों की सेवा करने का महत्व भी बताया गया। साथ इन परिंदों में नियमित रूप से पानी देने का भी संकल्प लिया गया ।
इस अवसर पर इंसाफ अली, लियाकत अली,अयूब शेख, मुश्ताक खान, साबिर खान,ईमरान खान, राजू शेख, वाजिद अली ,असलमखा डी, ईरफान खान , एजाज अली,जानशेर खान ,जहांगीर खान नौशीन हमजा आदि मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें