दुनिया में बढ़ा भारत और भारतीयों का सम्मान , परिहार की ऑस्ट्रेलिया में विदेश विभाग सेवा प्रदाता से मुलाकात - BHINMAL NEWS
![]() |
Parihar-meets-Foreign-Ministry-service-provider-in-Australia |
दुनिया में बढ़ा भारत और भारतीयों का सम्मान , परिहार की ऑस्ट्रेलिया में विदेश विभाग सेवा प्रदाता से मुलाकात - BHINMAL NEWS
विशेष संवाददाता माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 19 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS भारत में प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी की कार्यप्रणाली, नीतियों और उनके प्रभावी नेतृत्व से दुनिया भर के विभिन्न देशों सहित ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समाज को पहले के बजाय ज्यादा सम्मान मिल रहा है।
यह बात ऑस्ट्रेलिया में भारतीय दूतावास, भारतीय उच्चायुक्त एवं विदेश विभाग से संबद्ध सेवा प्रदाता दीपक पढ़ियार ने भारतीय राजनीतिक विश्लेषक निरंजन परिहार से एक विशेष मुलाकात में कही।
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत और भारतीयों का सम्मान बढ़ा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर लगातार दुनिया के विभिन्न देशों से भारत के रिश्ते मज़बूत करने में सफल रहे है। सिडनी स्थित इंडियन वीजा एंड काउंसलेट सर्विसेस के ऑस्ट्रेलियाई कार्यालय में हुई इस मुलाकात के दौरान राजनीतिक विश्लेषक निरंजन परिहार ने उनसे अनिवासी भारतीय समाज की ऑस्ट्रेलिया में स्थित पर चर्चा की एवं भारत से ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने आने वाले छात्रों की मुश्किलों को कम करने पर अपनी राय दी। ऑस्ट्रेलिया में विदेश मंत्रालय संबद्ध सेवा प्रदाता दीपक पढ़ियार ने कहा कि पूरी दुनिया के देशों में भारतीय छात्रों को जो सहायता सुलभ है। उसके मुकाबले ज्यादा सुविधाएं भारतीय छात्रों को ऑस्ट्रेलिया में हासिल है।
साथ ही भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीतिक नीतियों से यहां सभी भारतीयों का भी सम्मान बढ़ा है। दीपक पढ़ियार मूल रूप से गुजरात में डीसा के निवासी हैं। वर्तमान में सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई अनिवासी भारतीयों के राजनयिक कार्यों में संलग्न है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर लगातार दुनिया भर के देशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के अनुरूप भारत की अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा को प्रस्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे आने वाले समय में भारतीय छात्रों को वैश्विक स्तर पर और सुविधा सुलभ होगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें