मुर्शिदाबाद की घटना को लेकर सर्व हिन्दू समाज ने रैली निकाल किया प्रदर्शन, ममता बनर्जी का पुतला फूंक दिया ज्ञापन - JALORE NEWS
![]() |
Sarva-Hindu-Samaj-took-out-a-rally-and-protested-against-the-Murshidabad-incident-burnt-the-effigy-of-Mamta-Banerjee-and-submitted-a-memorandum |
मुर्शिदाबाद की घटना को लेकर सर्व हिन्दू समाज ने रैली निकाल किया प्रदर्शन, ममता बनर्जी का पुतला फूंक दिया ज्ञापन - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 23 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिन्दुओं पर पर हो रहे अत्याचार एवं हत्याओं के विरोध में बुधवार को जालोर में विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में सर्व हिन्दू समाज के लोग सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका। तत्पश्चात जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
सुबह करीब 10 बजे सर्व हिन्दू समाज के लोग शहर के मलकेश्वर मठ में एकत्रित हुए। जहां सिरोही के वाण मठ के मठाधीश शक्ति राजूगिरीजी महाराज, हरियाणा के शनिनाथजी महाराज सहित विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया। इस दौरान संतों ने कहा कि देश में लगातार इस तरह की घटना हो रही हैं, जो निन्दनीय हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे बातों से नहीं मानने वाले को ईंट का जबाव पत्थर से देना पड़ेगा। जिसके लिए हर हिन्दू को जागने की जरूरत है। इस दौरान सुन्देलाव तालाब स्थित हनुमानजी मंदिर के पवनपुरी महाराज, मलकेश्वर मठ के विष्णुभारतीजी महाराज सहित संतो का सानिध्य रहा।
नारेबाजी करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से निकली रैली
रैली के दौरान सभी लोगों ने हाथ में भगवा पताका और बांग्लादेश की सरकार को बर्खास्त करने, बंद करो, बंद करो हिन्दुओं पर अत्याचार बंद करो, ममता बनर्जी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी, एक रहोगे तो सेफ रहोगे आदि नारे लिखी तख्तियां लेकर मलकेश्वर मठ से रवाना होकर अस्पताल चौराहा, हरिदेव जोशी सर्कल, घांचियों की फिलानी, सुभाष मार्केट, माणक चौक, सदर बाजार, गांधी चौक व सूरजपोल होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां हिन्दू समाज के द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका गया और बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
तत्पश्चात हिन्दू समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के गवांडे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन बताया कि पश्चिमी बंगाल द्वारा 11 अप्रैल को वक्फ कानून के विरोध में हिन्दुओं पर हिंसक प्रदर्शन किया जा रहा हैं। हिन्दुओं को मारा जा रहा तथा बंगाल की कानून व्यवस्था का संचालन केंद्रीय सुरक्षा बलों के हाथों में देने, बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों के पहचान कर उनको निष्कासित करने और बंगाल व बांग्लादेश की 450 किलोमीटर की सीमा पर तार लगाने का काम अविलंब प्रारंभ जाए जिससे ममता बनर्जी ने रोका हुआ था।
व्यापारी भी बाजार बंद कर रहे साथ
जालोर में पश्चिमी बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बुधवार को ज्ञापन देने तक जालोर में करीब 90 प्रतिशत व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान को बंद रखा। हालांकि कुछ व्यापारी बाजार में दुकानों को खोलकर बैठे थे। जिनको रैली के दौरान हिन्दू समाज के लोगों ने बंद कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग मौजूद रहे।
खुशखबरी: अब जोधपुर से चैन्नई-मदुरै जाना होगा आसान, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें - JALORE NEWS निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/gfpuoyNXdus?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें