घुमंतू बंधुओं में वितरित किए गए वस्त्र - SANCHORE NEWS
![]() |
Protest-against-Unified-Pension-Scheme-in-Sanchore |
घुमंतू बंधुओं में वितरित किए गए वस्त्र - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 1 अप्रैल 2025 ) SANCHORE NEWS राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घुमंतू उत्थान न्यास द्वारा घुमंतू बंधुओं को सरकारी लाभों की दी जानकारी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घुमंतू उत्थान न्यास द्वारा सांचौर स्थित आदर्श विद्या मंदिर गोगाजी मंदिर में घुमंतू बंधुओं को सरकारी लाभों की जानकारी देकर, जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण किया गया।
नगर घुमंतू कार्य प्रमुख विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के बोरला नाडी के पास बसे घुमंतू बंधुओं से भेंट कर, उन्हें विद्या मंदिर में आयोजित घुमंतू उत्थान कार्यक्रम में जिला घुमंतू कार्य प्रमुख कांतिलाल सूर्या, समाज सेविका डॉ. शीला बिश्नोई, विद्यालय प्रधानाध्यापिका विमला बिश्नोई की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में घुमंतू गीता बेन द्वारा भगवान श्रीराम का पूजन की गई। उन्होंने अपने घुमंतू जीवन के कटु अनुभवों को सबके समक्ष रखते हुए बताया कि शिक्षा के अभाव और सरकारी लाभों से वंचित होने से जीवन यापन करना कठिन हैं।
जिला घुमंतू कार्य प्रमुख कांतिलाल सूर्या ने सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी देते हुए, उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार योजनाओं के लाभ के लिए आवश्यक दस्तावेजों को पूर्ण करवाकर, लाभ प्रदान करवाया जाएगा।
समाज सेविका डॉ. शीला बिश्नोई ने नशामुक्ति के संबंध में जानकारी प्रेषित कर, निःशुल्क उपचार कर नशा छुड़वाने की बात कही।
इस दौरान संघ परिवार के कार्यकर्ता एवं स्थानीय घुमंतू बंधुओं एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे।
सांचौर में यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध प्रदर्शन - Protest against Unified Pension Scheme in Sanchore
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के राष्ट्रीय आह्वान के तहत कर्मचारियों ने 01 अप्रैल को अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर यूपीएस स्कीम का विरोध किया व पुरानी पेंशन के प्रति अपना संकल्प दोहराया।
देशभर में कर्मचारियों ने दिनभर काली पट्टी बांधकर काम किया, इसी क्रम में राजस्थान के केंद्रीय व राज्य कर्मचारियों ने भी यूपीएस का विरोध किया।
पुरानी पेंशन आंदोलन ब्लॉक चितलवाना के संयोजक एवं राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिला मंत्री नरेन्द्र भरनावा ने बताया कि वर्तमान में राजस्थान में पुरानी पेंशन लागू है लेकिन एनपीएस फंड का आज तक निस्तारण नहीं किया गया है, सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों पर एनपीएस फंड के सेटलमेंट का भारी आर्थिक बोझ डालकर पुरानी पेंशन दी जा रही है।
जिससे कर्मचारी परेशान है, साथ ही यूपीएस को लेकर राजस्थान के कर्मचारी भी आशंकित है, इसलिए पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन राजस्थान ईकाई के आह्वान पर यूपीएस के खिलाफ विरोध प्रकट कर राजस्थान सरकार से पुरानी पेंशन लागू रखने की नीतिगत घोषणा की मांग की है,
कर्मचारी चाहते है कि सरकार पुरानी पेंशन जारी रखने के लिए अपनी नीति स्पष्ट करें और इसकी सार्वजनिक रूप से घोषणा करें। सांचौर, चितलवाना ,रानीवाड़ा, बागोड़ा, भीनमाल एवं जालौर जिले के सभी कर्मचारियों ने दिनभर काली पट्टी बांधकर काम किया है और देश के प्रधानमंत्री से यूपीएस/एनपीएस को रद्द कर देशभर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें