जिला कलक्टर ने सिंगल क्लिक कर 431 बीमा पॉलिसियों की परिपक्वता राशि 48 करोड़ 28 लाख 13 हजार 168 के भुगतान का किया प्रोसेस - JALORE NEWS
![]() |
Applications-invited-for-Padma-Awards-2026 |
जिला कलक्टर ने सिंगल क्लिक कर 431 बीमा पॉलिसियों की परिपक्वता राशि 48 करोड़ 28 लाख 13 हजार 168 के भुगतान का किया प्रोसेस - JALORE NEWS
जालौर ( 2 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे द्वारा बुधवार को कलेक्टर कक्ष में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को प्राप्त लक्ष्यानुसार निर्धारित तिथि 31 मार्च, 2025 तक 143 बीमा परिपक्वता स्वत्व के शत-प्रतिशत दावें प्राप्त कर अधिकार पत्र भुगतान के लिए सिंगल क्लिक कर 48 लाख 20 हजार 13 हजार 168 रूपयों की राशि के भुगतान की ऑटो प्रोसेस कार्यवाही की गई। जिसका भुगतान 1 अप्रेल, 2025 के पश्चात् बीमेदारों के खातों में जमा हो जायेगा।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जालोर की संयुक्त निदेशक सुनीता यादव एवं सहायक निदेशक रतनपुरी के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षक भंवरलाल व जितेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में रघुनाथाराम, संजय कुमार, खुशवन्त चौहान व राजकुमार द्वारा विशेष प्रयास कर इस अभियान के शत-प्रतिशत लक्ष्य को अर्जित किया गया।
-------------------------------------------
पदम पुरस्कार-2026 के लिए आवेदन आमंत्रित - Applications invited for Padma Awards-2026
भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पद्म पुरस्कार- 2026 के लिए राजष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर 15 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन नामांकन/अनुशंषा प्राप्त की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा ने बताया कि हर वर्ष गणतंत्र दिवस पर भारत सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट सेवाओं के सम्मान में पदम पुरस्कार अर्थात् पदम विभूषण, पदम भूषण व पदम श्री प्रदान किए जाते हैं। पदम अवार्ड-2026 के लिए नामांकन/अनुशंषा राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल http://padamaawards.gov.in पर निर्धारित तिथि 15 जुलाई, 2026 तक केवल ऑनलाइन प्राप्त की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पदम पुरस्कार के लिए जिले से कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार एवं उद्योग इत्यादि के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा देने वाले प्रबुद्धजनों से आवेदन मांगे गए हैं ।
------------------------------------------------------
गुरूवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का होगा आयोजन - Panchayat level public hearing will be organized on Thursday
जिले में त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 3 अप्रेल, गुरूवार को प्रातः 11 बजे से पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि अप्रेल माह के प्रथम गुरूवार 3 अप्रेल को ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई शिविर आयोजित किये जायेंगे। जनसुनवाई के दौरान आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई कर उनका समाधान किया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें