571 ग्राम अफीम का दूध जब्त, 60 वर्षीय सप्लायर गिरफ्तार - SANCHORE NEWS
![]() |
571-grams-of-opium-milk-seized-60-year-old-supplier-arrested |
571 ग्राम अफीम का दूध जब्त, 60 वर्षीय सप्लायर गिरफ्तार - SANCHORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
चितलवाना ( 4 अप्रैल 2025 ) SANCHORE NEWS जालोर जिले में नशे के कारोबार पर पुलिस का कड़ा प्रहार जारी है। ‘अभियान भौकाल’ के तहत पुलिस थाना चितलवाना की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 571 ग्राम अफीम का दूध जब्त किया है। इस मामले में 60 वर्षीय सप्लायर को गिरफ्तार कर पुलिस गहन जांच में जुट गई है।
आईजी के निर्देश पर सख्त कार्रवाई
जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री विकास कुमार के निर्देशन में जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, शराब माफियाओं, अवैध बजरी खनन और फरार अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जालोर पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आवड़दान रतनू और सहायक पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) श्री कांबले शरण गोपीनाथ के निकटतम सुपरविजन में चितलवाना पुलिस ने यह बड़ी सफलता हासिल की।
कैसे हुई कार्रवाई?
पुलिस थाना चितलवाना के कार्यवाहक थानाधिकारी श्री अमृतलाल (उप निरीक्षक) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 4 अप्रैल 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर गांव सरहद सांगड़वा में दबिश दी। इस दौरान अभियुक्त बाबुराम उर्फ बाबुलाल (पुत्र जोराराम, जाति विश्नोई, उम्र 60 वर्ष, निवासी सांगड़वा, थाना चितलवाना) के घर से 571 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत मामला दर्ज किया।
क्या है अफीम के दूध का नेटवर्क?
अफीम का दूध 60 वर्षीय सप्लायर को गिरफ्तार कर पुलिस गहन जांच में जुट गई है।ध नशे के कारोबार में महंगी कीमत पर बेचा जाता है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी इस अवैध कारोबार में और किन-किन लोगों से जुड़ा हुआ था, सप्लाई चेन में कौन-कौन शामिल है और यह माल कहां भेजा जाना था।
इस पुलिस टीम ने निभाई अहम भूमिका
इस सफल कार्रवाई में निम्न पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही—
✅ श्री अमृतलाल (उप निरीक्षक, कार्यवाहक थानाधिकारी)
✅ श्री रामलाल (हेड कांस्टेबल 265)
✅ श्री ओमप्रकाश (कांस्टेबल 41)
✅ श्री ओमाराम (कांस्टेबल 934)
✅ श्री पीराराम (कांस्टेबल 462)
✅ श्रीमती कृष्णा म (कांस्टेबल 1089)
✅ श्री भगवान सहाय (चालक कांस्टेबल 425)
जालोर पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस ने जिलेभर में नशे के अवैध कारोबारियों और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी है। जनता से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
'अभियान भौकाल' से तस्करों में मचा हड़कंप!
जालोर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा 'अभियान भौकाल' अपराधियों के लिए काल बन चुका है। लगातार हो रही कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें