बैठक में कुरीतियों को मिटाने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान - RANIWARA NEWS
![]() |
Twelve-villages-of-Meghwal-Samaj-meeting-was-organized |
मेघवाल समाज की बारह गांव की बैठक हुई आयोजित - Twelve villages of Meghwal Samaj meeting was organized
रानीवाड़ा ( 2 अप्रैल 2025 ) कस्बे के सेवाडिया मेला परिसर में स्थित नव निर्माणधीन मेघवाल समाज बालिका छात्रावास में बारह गांव सुणतर पट्टी की बैठक का आयोजन समाज के पंच पटेलों की अध्यक्षता में आयोजित हुई !
उक्त बैठक में समस्त वक्ताओं ने कुरीतियों को मिटाने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, युवाओं को नशे से दूर रहने पर विचार व्यक्त किए।
उन्होंने समाज के युवाओं को सरकारी नौकरियों समेत हर क्षेत्र में आगे बढऩे का भी आह्वान किया गया !
इस दौरान विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर परिचर्चा करते हुए कहा कि समाज में महिलाओं के सामाजिक स्तर को बढ़ावा देने के लिए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना बेहद आवश्यक है। इसके लिए समाज को बेटा और बेटी में भेदभाव को खत्म कर दोनों को समान रूप से शिक्षा ग्रहण कराना चाहिए। जिससे बालिकाएं भी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर राष्ट्र निर्माण और समाज के विकास में अपने दायित्व और भूमिका का निर्वहन कर सकें। इसके लिए समाज को बालिका शिक्षा के प्रति संवेदनशील और जागरूक रहने की आवश्यकता है !
इस दौरान सुणतर पट्टी के 12 गांव क्रमश: आदरवाड़ा , सिगावास, दहीपुर, मैत्रीवाडा, मंडारड़ी हर्षवाड़ा, कूड़ा ,पाल, हीरपुरा ,गांग ,चिमनगढ़, जालेरा कल़ां के सहयोग से 2 लाख 51 हजार रुपए की राशि बालिका छात्रावास निर्माण में सहयोग के रूप में जमा करवाए गए ! इस अवसर पर काफी संख्या में अन्य आस-पास गांवों के समाजबंधु भी मौजूद थे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें