अवैध राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में जालोर के खिलाड़ी भाग नहीं लेंगे - JALORE NEWS
![]() |
Jalore-players-will-not-participate-in-illegal-national-kabaddi-competition |
अवैध राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में जालोर के खिलाड़ी भाग नहीं लेंगे - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 20 मई 2025 ) JALORE NEWS जालोर जिला कबड्डी संघ के समस्त पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 10 जुलाई से 13 जुलाई 2025 तक जिला चिड़ावा, राजस्थान राज्य में आयोजित की जा रही तथाकथित "राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप" पूर्णतः अवैध है।
इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि भारतीय कबड्डी संघ द्वारा ऐसी कोई भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित नहीं की जा रही है। साथ ही राजस्थान राज्य कबड्डी संघ के किसी अधिकृत पदाधिकारी द्वारा इस प्रतियोगिता को स्वीकृति नहीं दी गई है, कुछ व्यक्ति राजस्थान राज्य कबड्डी संघ के लेटर हेड का दुरुपयोग कर रहे हैं ।
अतः यह प्रतियोगिता किसी भी अधिकृत कबड्डी संस्था द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है और पूरी तरह से अवैध है। जालोर जिला ओलंपिक संघ के महासचिव लाल सिंह सांखला जालोर जिला कबड्डी संघ के सचिव जगदीश गोदारा ने जानकारी देकर बताया कि जालोर जिले के सभी जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जालोर जिला कबड्डी संघ के मान्यता प्राप्त कल्बों के खिलाड़ियों को उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने से वर्जित करे |
यह प्रतियोगिता पूर्णतः अवैध हैं और इस प्रतियोगिता में अगर कोई खिलाड़ी भाग लेता हैं तो उसका ध्यान रखें जिससे आगामी राजस्थान राज्य कबड्डी संघ की कोई भी प्रतियोगिता होगी उसमे इनको खेलने पर हमेशा के लिए प्रतिबन्ध लगाया जा सके तथा इस प्रतियोगिता में कोई भी पदाधिकारी निर्णायक के रूप में भाग लेता हैं तो उस पर हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर खिलाड़ी एवम् निर्णायक को ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा |
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें