सीएमएचओ सहित चिकित्सा अधिकारियों ने किया स्वास्थ्य केन्द्रो का औचक निरीक्षण - JALORE NEWS
![]() |
Surprise-inspection-of-medical-institutions-of-the-district |
जिले के चिकित्सा संस्थानो का औचक निरीक्षण - Surprise inspection of medical institutions of the district
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 9 मई 2025 ) JALORE NEWS बदलते मौसम संभावित लू तापघात को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भैराराम जाणी समेत जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को जिले के चिकित्सा संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भैराराम जाणी ने बताया कि जिले में बदलते मौसम, लू तापघात और मौसमी बीमारियों से बचाव व उपचार को लेकर विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले भर में चिकित्सा संस्थानो का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थानों में दवाइयों की उपलब्धता, साफ सफाई, जांच उपरणों की क्रियाशीलता, स्टॉफ की उपस्थिति, बेड की उपलब्धता, पीने के पानी, कूलर, पंखे आदि के इंतजामों का जायजा लिया। साथ ही बिना सक्षम अनुमति के अवकाश पर नहीं जाने तथा संस्थान पर रहने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ. भैराराम जाणी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागरा के निरीक्षण के दौरान ओपीडी, टीकाकरण, प्रसव, लेब, वार्ड, आपातकालीन किट, ओआरएस की उपलब्धता, दवा वितरण केन्द्र, दवाइयों की उपलब्धता व स्टॉक का जायजा लिया। साथ विभाग के कार्यक्रम, योजना व गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की।
इसी संदर्भ में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ चन्द्रशेखर गजराज, जिला कार्यक्रम प्रबंधक चरणसिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आहोर, भाद्राजुन, भुति एवं पादरली, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार बाजिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सायला, रेवतड़ा एवं माण्डवला, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला मुख्यालय डॉ विरेन्द्र हमथानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सियाणा एवं रामसीन, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला मुख्यालय डॉ बाबुलाल विश्नोई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितलवाना एवं हाडेचा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी जिला मुख्यालय डॉ कमलेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करड़ा, रानीवाड़ा एवं जसवंतपुरा एवं जिला आशा समन्वयक रमेश पन्नु ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागोड़ा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें