आदर्श विधा मंदिर माध्यमिक विधालय बागरा के परीक्षा परिणाम घोषित , श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों को किया सम्मानित - JALORE NEWS
![]() |
The-result-of-Adarsh-Vidya-Mandir-Secondary-School-Bagra-has-beendeclared |
आदर्श विधा मंदिर माध्यमिक विधालय बागरा के परीक्षा परिणाम घोषित , श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों को किया सम्मानित - JALORE NEWS
पत्रकार बगसिंह राजपुरोहित बागरा
बागरा ( 8 मई 2025 ) बागरा में गुरुवार को आदर्श शिक्षण समिति द्वारा संचालित स्थानीय आदर्श विधा मंदिर माध्यमिक विधालय के परीक्षा परिणामों कि घोषणा कि गई । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
तत्पश्चात आदर्श विधा मंदिर माध्यमिक विधालय बागरा के अध्यक्ष करणसिंहजी राजपुरोहित,भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष जवानमलजी सुथार, व्यवस्थापक नोपारामजी सुथार द्वारा कक्षा अरुण से नवमी तक कक्षाओं में क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भैया व बहिनों विधार्थियों को सम्मानित किया गया ।
इस दौरान आदर्श विधा मंदिर माध्यमिक विधालय भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष जवानमलजी सुथार ने बताया कि विधार्थीयो को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढना चाहिए और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कडी मेहनत करनी चाहिए जिससे अन्य विधार्थियों को प्रेरणा मिलती है ।
इस अवसर पर विधालय प्रधानाचार्य विक्रमकुमार प्रजापत , भाजपा ग्रामीण मण्डल बागरा के मिडिया प्रभारी बगसिंह राजपुरोहित, आदर्श विधा मंदिर माध्यमिक विधालय के परीक्षा प्रभारी नटवर दवे, आचार्य हरिश भारद्वाज,सुरेश जीनगर,सुरेश रावल,डुंगरसिंह,नरेश दवे, आचार्या सोना शर्मा, भावना शर्मा,राखी शर्मा के अलावा अभिभावक मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें