चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश निरस्त - JALORE NEWS
![]() |
Leave-of-officers-and-employees-of-medical-department-cancelled |
चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश निरस्त - JALORE NEWS
जालोर ( 9 मई 2025 ) JALORE NEWS आपदा प्रबंधन को देखते हुए चिकित्सा विभाग के सभी चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी, पैरा मेडिकल स्टाफ के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। इस संबंध में निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने गुरूवार को आदेश जारी किए।
सीएमएचओ डॉ भैराराम जाणी ने सभी बीसीएमओ को निर्देशित किया है कि सक्षम स्तर की अनुमति के बिना चिकित्सक, नर्सिंग ऑफिसर व पैरा मेडिकल स्टाफ मुख्यालय नहीं छोड़े। उन्होंने बताया निदेशालय स्तर से सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं।
Leave of officers and employees of medical department cancelled - JALORE NEWS
JALORE (9 May 2025) JALORE NEWS In view of disaster management, the leaves of all doctors, nursing officers, para medical staff of the medical department have been cancelled. In this regard, Director Public Health Dr Ravi Prakash Sharma issued orders on Thursday.
CMHO Dr Bhairaram Jani has directed all BCMOs that doctors, nursing officers and para medical staff should not leave the headquarters without the permission of the competent level. He said that the leaves of all officers and employees have been cancelled with immediate effect from the directorate level.
कंट्रोल रूम स्थापित
आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत राज्य स्तर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय में स्थापित कंट्रोल रूम (0141-2225624) में सुचारू व्यवस्था हेतु 8 अधिकारियों एवं कार्मिकों को नियोजित किया गया है. ये सभी अधिकारी बीकानेर एवं जोधपुर संभाग के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए चिकित्सा संस्थानों में मानव संसाधन, ब्लड, दवा, जांच, उपकरण, ओटी, आईसीयू, एम्बुलेंस सहित अन्य संसाधनों की समुचित उपलब्धता एवं संचालन सुनिश्चित करेंगे.
निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि कंट्रोल रूम के प्रभारी अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य डॉ. प्रवीण असवाल होंगे. मुख्यालय में स्थित विभिन्न अनुभागों के अधिकारी एवं कार्मिक व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे और चिकित्सा संस्थानों में संसाधनों के संबंध में नियमित मॉनिटरिंग करेंगे.
सीमावर्ती जिलों में आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सीमावर्ती 12 जिलों हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जालोर, सिरोही, पाली, बाड़मेर, बालोतरा, जोधपुर एवं फलौदी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इन जिलों के सीएमएचओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी चिकित्सकों एवं कार्मिकों के अवकाश निरस्त करते हुए उन्हें मुख्यालय पर रहने हेतु पाबंद करें. जिला स्तर पर 24 घंटे कंट्रोल रूम संचालित करें. आशा, एएनएम एवं सीएचओ के माध्यम से सीमावर्ती गांवों की गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, विकलांग एवं गंभीर व क्रोनिक बीमारियों से ग्रसित रोगियों की लाइन लिस्ट तैयार कर इन्हें अपनी निगरानी में रखें. सभी चिकित्सा संस्थानों पर दवाओं, उपकरणों एवं जांचों की समुचित उपलब्धता हो. साथ ही, चिकित्सा उपकरण क्रियाशील स्थिति में हों.
जांच एवं उपचार के सभी प्रबंध सुनिश्चित हों
सीएमएचओ को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे राजकीय एवं निजी ब्लड बैंकों के माध्यम से सभी ग्रुप के ब्लड की पर्याप्त उपलब्धता रखें. चिकित्सा संस्थानों पर उपलब्ध ऑपरेशन थियेटर एवं उपकरण क्रियाशील एवं उपयोग लेने योग्य हों. सभी एम्बुलेंस में दवा, ऑक्सीजन एवं जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध व क्रियाशील हों. निजी चिकित्सालयों एवं प्रयोगशालाओं को भी चिन्हित कर आवश्यकता होने पर उनमें जांच व उपचार उपलब्ध करवाया जाए. जिले के होमगार्ड, पुलिसकर्मियों, नागरिक सुरक्षा कर्मियों, एनसीसी एवं स्काउट आदि को प्राथमिक उपचार तथा इमरजेंसी रिस्पॉन्स कार्यक्रम का प्रशिक्षण तुरंत प्रभाव से दिया जाए.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें