दो दिवसीय मेले के तहत भजन संध्या का हुआ आयोजन , निंबजा माताजी मेले में मंदिर निर्माण के लिए लगी बोलियां - BHINMAL NEWS
![]() |
Bhajan-Sandhya-was-organized-under-the-two-day-fair |
दो दिवसीय मेले के तहत भजन संध्या का हुआ आयोजन , निंबजा माताजी मेले में मंदिर निर्माण के लिए लगी बोलियां - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 16 मई 2025 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती ग्राम नरता स्थित निम्बजा माताजी के 26 वें वार्षिक पाटोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।
इस दो दिवसीय सम्मेलन में देशभर से गौतमस्य गोत्र के बड़ी संख्या में श्रीमाली ब्राह्मण समाज के लोगों ने भाग लिया। इस दौरान सवेरे नवचण्डई यज्ञ, ध्वजा आरती, प्रसादी, चढ़ावे सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं दोपहर में माताजी के मंदिर निर्माण के लिए शिलापूजन को लेकर चढ़ावे की बोलियां बोली गई। लाभार्थियों का निंबजा विकास समिति की ओर से स्वागत किया गया।
महामंत्री जयनारायण बोहरा ने बताया कि 26 वें वार्षिक पाटोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान लाभार्थियों का बहुमान सहित मंदिर निर्माण को लेकर संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ।
उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण को लेकर सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। मंदिर निर्माण को लेकर 5-5 के पांच फाउंडर तैयार हुए। कुलदेवी निम्बजा माताजी के मंदिर निर्माण को लेकर समाज बंधुओं ने चर्चा की । इससे पूर्व शनिवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें सुरेश नौवीं ने प्रस्तुतियां दीं।
मिडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर निम्बजा विकास समिति के अध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री, जीतू भाई उपाध्यक्ष, महामंत्री जयनारायण बोहरा, त्रिलोक त्रिवेदी, रमेश दवे धुम्बड़िया, कन्हैयालाल जोशी, सुकनलाल दवे, कैलाश त्रिवेदी, तेजस जोशी सहित बड़ी संख्या में देशभर से ब्राह्मण समाज के लोग पहुंचे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें