बुधवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों का वैक्सीनेशन - JALORE NEWS
![]() |
Officials-and-teachers-union-representatives-appeal-for-Korana-vaccination |
कोराना वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों व शिक्षक संघ प्रतिनिधियों ने की अपील , वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, इससे घबराये नहीं- अतिरिक्त जिला कलेक्टर - Officials and teachers union representatives appeal for Korana vaccination, the vaccine is completely safe, do not panic - Additional District Collector -
JALORE ( 16 फरवरी 2021 ) कोराना महामारी के प्रति सुरक्षा के लिये वैक्सीनेशन के तहत बुधवार को प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों एवं अन्य कार्मिकों को वैक्सीन लगायी जायेगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों के वैक्सीनेशन के लिये लगभग 40 टीकाकरण केन्द्रों का चयन किया जाकर सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई हैं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर छगनलाल गोयल ने बुधवार को पंचायती राज विभाग के अधीन प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कार्मिकों के कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अपील करते हुये कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। यह पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि गत 4 फरवरी को राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों सहित उन्होंने स्वयं ने भी वैक्सीन लगवाई थी। वे सभी पूरी तरह सुरक्षित एवं स्वस्थ है। उन्हांने शिक्षा विभाग से जुडे समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों से अपील करते हुये कहा कि वे स्वयं भी वैक्सीन लगवाये तथा अपने साथियों को भी वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करे एवं वैक्सीनेशन में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने पंचायती राज विभाग के अधीन जिले के समस्त प्रारम्भिक शिक्षा के कार्मिकों से अपील की है कि वे कोरोना के विरूद्ध जंग में वैक्सीनेशन करवाकर स्वयं को सुरक्षित करे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। शिक्षा विभाग से जुडे सभी अधिकारी एवं कार्मिक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाये ! जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा मोहनलाल मेघवाल ने शिक्षा विभाग के शिक्षकों सहित अन्य अधिकारियों एवं कार्मिकों से अपील करते हुये कहा कि बुधवार को प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षक, कुक कम हैल्पर तथा मंत्रालयिक कर्मचारी शत प्रतिशत वैक्सीन लगवाये ताकि कोरोना के प्रति सुरक्षित रह सके! वैक्सीनेशन को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवदत्त आर्य ने भी शिक्षा विभाग के अपने साथियों से वैक्सीनेशन मे बढ चढ कर हिस्सा लेने की बात कही । उन्हांने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर ना घबराये तथा स्वंय भी वैक्सीन लगवाये तथा अन्य साथियों को भी वैक्सीन के लिये प्रेरित कर वैक्सीनेशन मे सहयोग प्रदान कर इसे सफल बनाये ! राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिला संयोजक दलपत सिंह आर्य ने भी शिक्षा विभाग के साथियों को आग्रह करते हुये कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिये वैक्सीन अवश्य लगवाये। इससे घबराये नहीं यह जीवन को सुरक्षित करने वाली वैक्सीन है। उन्होंने बुधवार को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने की शिक्षा विभाग के साथियों से अपील की।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पाली मण्डल संभाग संगठन मंत्री अम्बिका प्रसाद तिवारी ने भी वैक्सीनेशन को लेकर अपील करते हुये कहा कि यह पूर्णतः सुरक्षित है । सभी बुधवार को टीका अवश्य लगवाये तथा 28 दिवस पश्चात दूसरी डोज भी लगवाते हुये प्रोटोकॉल का पालन करे।
एक टिप्पणी भेजें